जिसका अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह संचालन प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार व धन्यवाद ज्ञापन पप्पू ओझा ने किया व मुख्य अतिथि जाप के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद व बिहार प्रदेश के सदस्यता अभियान प्रभारी संदीप सिंह समदर्शी मौजूद रहे।
एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में विकल्प की राजनीति के लिए जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का संघर्ष सेवा और योगदान को बिहार के लोगों ने पटना में जलजमाव चमकी बुखार एवं मुजफ्फरपुर सेनट्रल होम में व सृजन घोटाले को उजागर करके सिद्ध कर दिया कि बिहार में भ्रष्टाचार अपराध और बलात्कार को बढ़ावा देने वालों को संरक्षण देने वाली सरकार है। चाचा और भतीजा दोनों भाजपा को मदद पहुंचाने की रणनीति कर रहे हैं।
वही जाप के युवा के प्रदेश अध्यक्ष बबन यादव ने कहा कि एक बूथ पर 10 युथ कार्यकार्ताओं के साथ चुनाव में जाने का संकल्प लिया व अप्रैल में पप्पू यादव के नेतृत्व में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा|
प्रदेश महासचिव राज सदस्य प्रभारी संदीप सिंह समदर्शी ने कहा कि पार्टी के चल रही सदस्यता अभियान को 31 मार्च तक पार्टी द्वारा 10000 प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लक्ष्य को पूरा कर लेना है।
साथी जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि भोजपुर जिले मे 5 विधानसभा क्षेत्रो में जन अधिकार पार्टी चुनाव में अपना उममीदवार उतारेगी जो हर हाल में कार्यर्कताओ को 31 मार्च तक पूरे जिला के पंचायत कमेटी एवं बूथ कमेटी को मजबूती टीम गठित कर जिला को सौपना होगा।
इस बैठक में प्रदेश सचिव संजय यादव सचिव घनंजय मिश्रा सचिव अविनाष शर्मा युवा सचिव युवा लडु यादव युवा अध्यक्ष रघुपति यादव अति पिछड़ा अध्यक्ष चंदन ठाकुर प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार हरेंद्र यादव अक्षय लाल यादव शक्ति ओझा सूर्यनाथ सिंह मदन यादव पप्पू ओझा कृष्ण मोहन सिंह अविनाश पांडे पप्पू गोप सीमा तिवारी अविनाश पांडे सोनू कुमार राहुल कुमार लालबाबू सिंह शमशेर सिंह मोहम्मद साजिद राधेश्याम सिंह आदि लोग शामिल थे