सदर अंचलाधिकारी जितेंद्र पांडेय पर आवेदक ने लगाया आरोप/ लगातार समीक्षा के बाजूद लगभग मोटेशन केस 30169, Disposal केस 12976, पेंडिंग केस -6174 , reject केस 11019 है खबर लिखने तक।
फरियाद किसको सुनाए।
(रामेशनन्द झा की रिपोर्ट ) पटना सदर अंचलाधिकारी जितेंद्र पांडेय एबं कार्यपालक सहायक सुजीत कुमार की मिलीभगत एबं अपनी मनमानी। कई महीना बीत जाने के बाद भी पटना सदर अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज अपने समय से पहुँच से बाहर।
राजस्व कर्मचारी एवं सीआई के रिपोर्ट के बाद भी अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी दाखिल खारिज का रिपोर्ट देने में लग जाती जाते हैं कई महीने आखिर इसका जिम्मेदार कौन आला अधिकारी यह फिर बिहार सरकार सूत्रों के अनुसार समाहरणालय पटना स्थापना शाखा के ज्ञापक संख्या 1641 दिनांक 04/09/2020 के आलोक में प्रशासनिक दृष्टिकोण से है समाहरणालय अंतर्गत अंचल कार्यालय पटना सदर में पदस्थापित इमरान कार्यपालक सहायक को प्रखंड कार्यालय अथमलगोला में प्रतिनियुक्ति किया गया।
संजीव कुमार कार्यपालक सहायक प्रखंड कार्यालय अथमलगोला को अंचल कार्यालय पटना सदर में प्रतिनियुक्ति किया गया इसके बाबजूद संजीव कुमार कार्यपालक सहायक अंचल कार्यालय पटना के बदले पूर्व से पदस्थापित सुजीत कुमार कार्यपालक सहायक द्वारा कार्य लिया जा रहा है। इससे साथ साबित होता है कि जिला प्रशासन पटना के आदेशों को ताक पर रखते हुए अंचल अधिकारी पटना सदर अपने मनमानी कार्य करा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सुजीत कुमार कार्यपालक सहायक का रबैया आवेदकों के प्रति सही नहीं है दुखों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। जिसको लेकर पटना सदर अंचल कार्यालय में टोटल मोटेशन केस 30169 है,Despose केस 12976,पेंडिंग केस -6174 एबं reject केस 11019 है खबर लिखने तक। जबकि जिलाप्रशासन पटना द्वारा लगातार दाखिल खारिज की समीक्षा की जाती है कि कोई भी कार्य पेंडिंग नही रहे।
आवेदक करता जितेंद्र दास, पिता-श्यामसुंदर दास,सुजीत कुमार जब दाखिल खारिज के बारे में सुजीत कुमार कार्यपालक सहायक से जानकारी लेने गए तो कार्यपालक सहायक सुजीत कुमार के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया।