Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Biharभाकपा माले

सड़क दुर्घटना में 19 वर्षीय नौजवान नितेश यादव की मौत / अगिआंव विधायक कॉ मनोज मंज़िल पहुचे मृतक के घर |

भोजपुर/बिहार | भाकपा माले नेताओं की टीम अगिआंव विधायक कॉ मनोज मंज़िल के नेतृत्त्व में  , बलिगावँ पंचायत के सचिव कॉमरेड विकास कुमार ,शिवलखन राम ,विकास मल्होत्रा ,कौशल राम और राजदेव राम जी के साथ परिजन से मिल शोक -संवेदना व्यक्त ज़ाहिर किया गया |

मृतक के परिजन का घर |

मृतक के पिता रवि यादव की भी 2 साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हुआ था, श्रद्धांजलि देने व 4 लाख रुपए मुआवजा भी भाकपा माले के संघर्ष से दिलाया गया था|

नितेश यादव बोकारो में खटाल से अपने ग्राहक को दूध पहुंचाने जा रहे थे तो वाहन के चपेट में आ गए और दुर्घटना के शिकार हो गए . राँची के रिम्स में वे इलाज़ के दौरान अंतिम सांस लिए. नितेश यादव अपने माता -पिता के इकलौते संतान थे .पिता जी के मृत्यु के बाद घर की  ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे|

नितेश गड़हनी प्रखंड के गावँ -बलिगावँ के निवासी हैं.

उनका एक दूध मुहाँ बच्चा भी है.आश्रित परिवार को उचित मुआवजा के लिए निर्णायक प्रयास किया जाएगा.

दुःख के इस घड़ी में भाकपा माले पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है.