भोपाल/मध्य प्रदेश| प्रसिद्ध क्रांतिकारी श्री विद्याभूषण आज़ाद की पुत्री डॉ. जया शुक्ला ने बताया कि संविधान दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संयुक्त संगठन, भोपाल द्वारा एक दो-दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। डॉ. जया शुक्ला द्वारा झंडारोहण के बाद, पूर्वाह्न में श्री अजय सीतलानी की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में सभी वक्ताओं ने हमारे संविधान और लोकतंत्र, जो हमारे आज़ाद देश की आत्मा हैं, पर लगातार हो रहे हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की। इन उत्तराधिकारियों की अंतरात्मा उनके बलिदानी पूर्वजों के संस्कारों से परिपूर्ण है।
देश की वर्तमान हर प्रकार की दुर्दशा को देखते हुए, संगठन ने नौ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आधारित भविष्य के कार्यक्रम तय किए और संविधान व लोकतंत्र की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हर कीमत पर, पूर्ण समर्पण के साथ, संघर्ष करने की प्रतिज्ञा ली।
अपराह्न में, सभी लोग जुलूस के रूप में पुरानी विधानसभा से जवाहर चौक तक संबंधित मुद्दों के पैम्फलेट बाँटते हुए गए, जहाँ पुनः प्रदर्शन किया गया। वहाँ से रोशनपुरा बाज़ार के सामने हुए प्रदर्शन में जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने संविधान के 1949 में अधिनियमित और अधिग्रहित किए जाने को पुनः उच्चारित किया।