आरा/भोजपुर। उतर प्रदेश के संभल में हुए साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ इक़लाबी नौजवान सभा ने देशव्यापी विरोध दिवस के तहत आरा भोजपुर मे निकाला विरोध मार्च। यह मार्च भाकपा – माले जिला कार्यालय से निकल आरा बस पड़वा पहुंचा। जहाँ मार्च सभा मे तब्दील हो गया। मार्च में संभल के हिंसा मे मारे गए सभी मृतकों के आश्रितों को मुआवजा दो, हिंसा की न्यायिक जांच कराओ और सभी दोषियों पर क़ानूनी करवाई करो आदि मांगे कर कर रहें थे।
सभा को सम्बोधित करते हुए निरंजन केशरी ने कहा कि उतर प्रदेश के संभल में भाजपा के संरक्षण मे संप्रदायिक उन्मादी ताकतो के द्वारा भाजपा नेताओं के इशारों पर दंगे करवाने की इरादे से पुलिस को आगे कर के हिंसा करवाई गई । अदानी को 20 हजार करोड़ रुपये के रिश्वत देने कि जुर्म में अमेरिकी कोर्ट ने गिरफ्तारी कि वारंट जरी कि है अडानी को गिरफ्तारी से बचाने के लिए मोदी सरकार ने उतर प्रदेश के संभल मे संप्रदायिक उन्माद भड़काने कि कोशिश किया गया।
कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने महंगाई, बेरोजगारी ,स्वास्थ्य शिक्षा की सवाल से ध्यान भटकाने के लिए संप्रदायिक हिंसा का सहारा ले रही है । संभल के हिंसा मे मारे गए सभी मृतकों के आस्रीतों को मुआवजा दो हिंसा की न्यायिक जांच कराओ सभी दोषियों पर कानुनी करवाई करो आदी मांगो को लेकर इकलाबी नौजवान सभा के बैनर तले आरा में देश व्यापी विरोध मार्च निकाली गई।
जिसका नेतृत्व इकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष निरंजन केशरी ने किया मार्च मे शामिल हुए
आर वाई ए जिला अध्यक्ष निरंजन केशरी कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम, शिव मंगल यादव, दिलीप कुमार, धिरेंद्र आर्यन,पंकज कुसवाहा, अभय सिंह ,अभिनय गुप्ता उज्जवल कुमार ,अभय कुसवाहा, रितेश कुमार ,रंजन कुमार