आरा/भोजपुर| महर्षि सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान भोजपुर जिला कार्यालय सह सत्संग भवन महाराजा हाता गली न०-2 में सत्संग आयोजित किया गया। मंच संचालन श्रीकृष्ण प्रसाद ने किया। प्रियंका गुप्ता — प्रभु जी सुनिए विनय हमारे । भजन की प्रस्तुति दी ।
जिला सचिव विजय पाण्डेय — संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर 28 अक्टूबर 2024 को रक्त दान शिविर आरा के रेडक्रास सोसायटी भवन में आयोजित किया गया है। सभी गुरु भाई – बहन, युवा शक्ति एवं जिज्ञासु सुधी जन अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मानव कल्याण हेतु अपने रक्त दान करें और अपने संगे सम्बन्धी लोगों को रक्त दान करने हेतु अपने साथ लाए। प्रातः 9 बजे से रक्त दान प्रारंभ किया जाएगा।
बिहार राज्य समन्वयक सह दक्षिण बिहार महामंत्री श्री भूपेन्द्र राय ने कहा — हरि अनंत हरि कथा अनंता। एक अनंत भाद्रपद के चतुर्थी तिथि पर मनाया जाता है। धागे में चौदह गाठ जो है वो प्रतिकात्मक। विहंगम योगी कार्तिक मास में दशमी तिथि को अनंत व्रत मनाते हैं। चौदह गांठ का मतलब दश इन्द्रियों और चार अनंत: करण को पिरोकर एक में लय करने पर ही अनंत की प्राप्ति होती है।
कार्यक्रम में शामिल पटना पश्चिमी मंत्री उमेश कुमार, जिला परार्मशक दीपनारायण प्रसाद, मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार, डॉ अंशु सिंह, रामजी यादव,जयमालती राय, किरण पांडेय, रीता देवी,पुनम सिंह, संगीता देवी, के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More