आरा/भोजपुर। विहंगम योग संस्थान भोजपुर के द्वारा रेडक्रास सोसायटी भवन में संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज पावन जन्मोत्सव अवसर पर रक्त दान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें कुल 65 रक्त वीरो ने रक्त दान किया।
कार्यक्रम में बिहार राज्य समन्वयक सह दक्षिण बिहार महामंत्री श्री भूपेन्द्र राय, पटना पश्चिमी मंत्री उमेश कुमार, की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन सचिव – विजय पाण्डेय, उप सचिव – योगेन्द्र सिंह, मीडिया प्रभारी – सुरेश कुमार, आरा अनुमंडल संयोजक – श्रीकृष्णा प्रसाद, संयोजिका – रीना गुप्ता, पीरो अनुमंडल संयोजक – धर्मेन्द्र कुमार धीरज, जगदीशपुर अनुमंडल संयोजक – दिनेश पाल, क्षेत्रिय कार्यालय से दीनानाथ विश्वकर्मा द्वारा पुनीत कार्य के लिए आये सहभागियों का मनोबल बढ़ाया गया।
हरे राम सिंह, कृष्णा नन्द राम,जयवीर कुमार,अनुप कुमार के अलावा मातृशक्ति के रक्त वीर गुरु बहनों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
रेडक्रास के संरक्षक उमेश चन्द्र सिन्हा, कार्यकारिणी सदस्य अशोक शर्मा, तारकेश्वर ठाकुर, डॉ जितेन्द्र शुक्ला, एवं डॉ बी पी सिंह ने उपस्थित रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया।
कार्यक्रम की शुरुआत संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सदगुरु सदाफल देव जी महाराज, प्रथमा चार्य श्री धर्मचन्द देव जी महाराज, वर्तमान आचार्य श्री स्वतंत्रदेव जो महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर, रक्त दान की शुरुआत किया गया।
इस अवसर पर श्री अशोक शर्मा ने सभी रक्त दाताओ के प्रति आभार प्रकट किया। रक्त दाता के वज़ह से ही ब्लड बैंक चलता है। तारकेश्वर ठाकुर ने कहा — रक्त दान गुप्त दान है। किसकी जान आपके रक्त से बचाई जा रही है ये स्वयं को पता नहीं। कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था रेडक्रास सचिव विभा कुमारी की देखरेख में की गई।
बिहार राज्य समन्वयक सह दक्षिण बिहार महामंत्री श्री भूपेन्द्र राय ने कहा विहंगम योग संस्थान भोजपुर जिला ईकाई विगत दो वर्षों से रक्त दान के मामले में प्रथम स्थान प्राप्त करते आ रहा है उम्मीद है कि इस बार भी भोजपुर जिला में प्रथम स्थान हासिल करेगा। अंत में सभी उपस्थित गुरु भाई – बहन एवं इस पुनीत कार्य में सहयोग करने वाले के प्रति आभार व्यक्त किया।
रक्त दान कार्यक्रम में वीर पहले रक्त दाता प्रो उमेश पांडेय, पिंकी प्रसाद, बबीता देवी, कृष्णा प्रसाद, अनिल कुमार सिंह,कमला देवी, रविशंकर पांडेय, निर्मल प्रसाद, विक्रांत आज्ञा, सुशीला देवी, शीला देवी, प्रवीण बजरंगी, सूर्यमणि तिवारी, पूजा देवी,शिव शंकर सिंह, शुभम् सिंह, रोहित कुमार, मीरा उपाध्याय,सोनी उपाध्याय, दीनानाथ विश्वकर्मा, अनिल प्रसाद,मिंता देवी, हर्षराज तिवारी, एवं भोजपुर जिला सचिव विजय पांडेय, सहित अन्य लोग रहे।
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More