अनिरुद्ध आचार्य को महान संत धर्म रक्षक के चलते देश बना रामराज्य विश्व गुरु
मथुरा वृंदावन 18 जनवरी/ हिंदूवादी भाजपा नेता गुरुजी राजू चंदेल आज अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ महान संत कथा वाचक धर्मगुरु श्री अनिरुद्ध आचार्य जी से मुलाकात की और उनको अंग वस्त्र फूल माला देकर भव्य स्वागत किया
श्री चंदेल ने कहा कि 500 वर्षों बाद भगवान प्रभु श्री राम का हम भव्य मंदिर का उद्घाटन करने जा रहे हैं विश्व में पहले तमाम राम भक्तों के लिए यह खुशी का मौका है जो वह अपने जीवन काल में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर महल अपने जीवन काल में अपनी आंखों से देखने जा रहे हैं
हमारे पूर्वजों ने भगवान मंदिर के बनाने की राह देखते रह गए और अनेक होने कौन है अपने प्राणों की आहुति तक भगवान प्रभु श्री राम के मंदिर बनाने के लिए निछावर कर दिए आज तमाम आज तमाम साधु संतों को राम भक्तों की मेहनत रंग लेकर आई है और प्रभु भगवान श्री राम का हम मंदिर बनाकर उन्हें समर्पित कर रहे हैं
श्री चंदेल ने कहा कि हमारा संपूर्ण भारत जल्द ही अखंड भारत के रूप में स्थापित होगा और प्रभु श्री राम का मंदिर तो एक झांकी है अभी काशी मथुरा बाकी है और जल्दी तमाम सनातनी साधु संत मिलकर हम भगवान श्री कृष्ण को उनकी जन्म भूमि तथा भगवान विश्वनाथ को उनकी काशी नगरी देने जा रहे हैं और यह तभी संभव होगा जब प्रभु राम भगवान के मंदिर में जिस प्रकार तमाम देशवासियों ने साधु संतों ने अपना योगदान दिया है और सनातन की ताकत दिखाई है तब तक हम मिलकर एकजुट होकर इसी प्रकार संघर्ष करेंगे तभी यह सब प्रभु श्री राम की भव्य मंदिर की तरह दोनों स्थान भी जल्द ही आक्रमणकारी मुगलों की पहचान हटाते हुए जहां हमारे विश्वनाथ जी का स्थान है जहां ज्ञानव्यापी मंदिर का स्थान है जहां भगवान श्री कृष्ण जी जन्मे थे उनका जन्म स्थान है उन स्थानों को उनके मूल स्थान पर भव्य उनके महल उनके घर उनके मंदिर बनाकर उन्हें समर्पित करेंगे
श्री चंदेल ने महान संत श्री अनिरुद्ध आचार्य जी द्वारा किए जा रहे गौशाला और वृद्ध माता के आश्रम का भी निरीक्षण किया और कहां की भविष्य में अधिक से अधिक उनके इन पुण्य कार्यों के लिए अपना योगदान व समर्थन देते रहेंगे जिस प्रकार जिस प्रकार हमारे यह संत मातृशक्ति की गौ माता की सेवा कर रहे हैं ऐसा करने से हमारे भारत की पावन भूमि की महानता की महानता और अत्यधिक बढ़ गई है जिस प्रकार विदेश में अपने बुजुर्गों माता की सेवा नहीं करते लोग अपने बुजुर्ग माता-पीताओं को घर से बाहर निकाल दिया करते हैं आज उन बेसहारा माताऔ गौ माताऔ की सेवा हमारे महान संत श्री अनिरुद्ध आचार्य जी दिन-रात कर रहे हैं ऐसे महान संत और उनके कार्यों द्वारा यह भारत भूमि सदा पूजनीय और महान इन्हीं कार्यों के कारण तमाम विश्व में कहलाती है जिससे यह देश विश्व में महान कहलाता है और इसकी महानता इन्हीं धर्माचार्य के कारण बनी हुई है
इस मौके पर महान संत श्री अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज ने कहा कि तमाम देशवासियों को गौ माता बुजुर्ग माता की सेवा के लिए देश को आगे बढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए यह कार्य तभी संभव हो सकता है तब देश का हर नौजवान युवा पीढ़ी आगे बढ़कर ऐसे कार्यों में और प्रभु श्री कृष्णा प्रभु श्री भगवान राम और तमाम देवी देवताओं की दिन-रात पूजा अर्चना करते हुए अच्छे संस्कार और भारत की संस्कृति को ग्रहण करें तभी यह देश और अधिक महान और मजबूत बनेगा
इस मौके पर देवी दीपिका चंदेल कन्हैया सचिन राणा विकास जीतू सिंह मानसी चंदेल अधिवक्ता नेहा अधिवक्ता लक्ष्मी चंदेल अमित करण रितिक संगीता मनीषा अजय चंदेल जीतू दीक्षित निशा तुषार किरण परी निधि सीमा पिंकी पारुल सुनीता चाची गौरव सोनू श्वेता पूजा जूली मनोज ज्वेलर्स नीलम देवी यश ठाकुर सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे तमाम लोगों ने महान संत से मिलकर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की