Categories: Bihar

शोभायात्रा व जलमंदिर जीर्णोद्धार महोत्सव रविवार को विश्वशांति महायज्ञ एवं भव्य शोभायात्रा के साथ सम्पन्न हुई।

आरा/भोजपुर। संस्कार प्रेणता श्री 108 सौरभसागर जी महाराज एवं आर्यिका रत्न श्री 105 बिमलप्रभा माता जी के पावन प्रेरणा से दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर अधीनस्थ श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी जलमंदिर जीर्णोद्धार, त्रिदिवसीय महोत्सव रविवार को विश्वशांति महायज्ञ एवं भव्य शोभायात्रा के साथ सम्पन्न हुई।

 प्रातःबेला में तीर्थंकर महावीर का जलाभिषेक, पूजन एवं शांतिधारा हुई जिसमें शांतिधारा करने का सौभाग्य ब्र० सुलोचना जैन एवं शालिनी-सर्वेश जैन को प्राप्त हुआ। साथ ही पूजन, विधान की पूर्णावर्ती पर सौधर्म इंद्र-इंद्राणी छवि-अंशु जैन के साथ सभी इंद्र-इंद्राणियों ने विश्वकल्याण हेतु विश्वशांति महायज्ञ हस्तिनापुर से पधारे प्रतिष्ठाचार्य पं० नरेश कुमार जैन के कुशल निर्देशन में हुआ।

महायज्ञ के पश्चात आयोजन समिति द्वारा आगत अतिथियों का सम्मान हुआ एवं विशाल शोभायात्रा जेल रोड दिगम्बर जैन चन्द्रप्रभु मंदिर से समस्त इंद्र-इन्द्राणी एवं सैकड़ों की संख्या में पुरुष-महिलाएं, युवक एवं बच्चें गाजे-बाजों के साथ हाथों में जैन ध्वज, शिखर कलश, छत्र, यंत्र इत्यादि के साथ प्रतिष्ठित यक्ष-यक्षिणी जी की प्रतिमा एवं श्री क्षेत्रपाल जी को साथ लेकर भगवान महावीर का जयघोष लगाते हुये शोभायात्रा शिवगंज स्थित भगवान महावीर जलमंदिर जी में पहुंची।

वहाँ जीर्णोद्धार द्वारा निर्मित नवीन वेदियों में विशेष मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमा जी को स्थापित किया गया एवं साथ ही सभी मंदिर शिखरों पर कलश एवं ध्वज सौभाग्यशाली श्रावक-श्राविको के द्वारा लगाया गया। इस मंगल कार्य को करने वाले सभी सौभाग्यशाली व्यक्ति काफी उत्साहित थे एवं अपने आपको गर्वान्वित महसूस कर रहे थे। वहाँ पर विराजित सिद्धायनी देवी माँ का भव्य गोद भराई एवं पूजन समाज की महिलाओं के द्वारा बड़े ही भक्तिभाव से किया गया। आयोजन समाप्ति के पश्चात इन्द्राणी जैन के परिवार द्वारा सभी भक्तों के लिए साधर्मी वात्सल्य की व्यवस्था आयोजन स्थल पर था जिसे सभी भक्तो ने प्रसाद स्वरूप ग्रहण किये।

आयोजन को सफल बनाने में समिति के सचिव सुबीर चन्द्र जैन, अजय कुमार जैन, प्रीत चन्द्र जैन, संयोजक डॉ शशांक जैन, डॉ राकेन्द्र चन्द्र जैन, मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन, रौशन चन्द्र जैन, प्रीत चन्द्र जैन, बिभु जैन, सलिल जैन, डॉ आदित्य विजय जैन, राजेश जैन, भावेश जैन, आदर्श जैन, आदेश जैन, प्रसून जैन, डॉ नीलम जैन, डॉ श्वेता जैन, धीरेन्द्र चन्द्र जैन, मनीष जैन, सुनील जैन, रजत जैन, अरुण जैन, सिद्धान्त जैन, आभा जैन, रत्ना जैन, रेणु जैन, वार्ड पार्षद रेखा जैन, सावित्री जैन, रश्मि जैन, मंजुला जैन सहित समाज के सभी युवा-युवतियों का विशेष सहयोग रहा।

Recent Posts

विश्व ध्यान दिवस पर विहंगम योग का अद्भुत सत्संग समागम आयोजित

आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More

17 hours ago

आरा में भोजपुर व्यवसायी संघ का धरना, नगर निगम ने किराया वृद्धि वापस लिया

धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More

17 hours ago

सहारा निवेशकों की आवाज बुलंद करने सड़क पर उतरे आंदोलनकारी

सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More

17 hours ago

25 करोड़ लोग बोलते हैं भोजपुरी: सांसद सुदामा प्रसाद

भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More

3 days ago

डीएपी और खाद की कमी पर किसान महासभा का आक्रोश, सिंचाई समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन की घोषणा

17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More

3 days ago