शुक्रवार 12 राशियों का राशिफल |
मेष राशि> व्यर्थ के खर्चे से बचें वाहन आदि सावधानी से चलाएं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें
वृष राशि> समय अनुकूल नहीं है गुप्त शात्रों से सावधान रहें जल्दी किसी पर भरोसा ना करें कोई विश्वास घात कर सकता है
मिथुन राशि> व्यापार में बुद्धि का सदुपयोग करें नौकरी में पदोन्नति के योग बने हैं वाणी में विराम रखें
कर्क राशि> घर में खुशखबरी आने के संकेत बने हैं पति-पत्नी में मनमुटाव की संभावना बन सकती है पारिवारिक कलह से बचें
सिंह राशि> खुशखबरी आने के संकट बना रहे हैं रुका हुआ काम बनेगा अचानक कोई पुराना मित्र मिल सकता है
कन्या राशि> साझेदारी के काम में सफलता मिलेगी अगर आप कोई नौकरी ढूंढना चाह रहे हैं तो उसमें भी सफलता प्राप्त होने की संभावना है
तुला राशि> बिगड़े हुए काम बनेंगे मानसिक शांति मिलेगी परिवार में नए मेहमान के आने से खुशी प्राप्त होगी
वृश्चिक राशि> अचानक लाभ के संकेत हैं क्रोध करने से नुकसान हो सकता है सरकारी काम बनेगा
धनु राशि> सरकारी काम में रुकावट आ सकती है व्यवसाय से धन प्राप्ति के संकेत हैं नए वाहन आदि का योग बना है
मकर राशि> दूर दराज की यात्रा के संकेत हैं तीर्थ यात्रा करने से मानसिक शांति मिलेगी भाई बहनों का सहयोग मिलेगा
कुंभ राशि> जल से संबंधित कार्य में से लाभ मिलेगा सरकारी रुके हुए काम बनेंगे घर में रहे बच्चों के सामने रहने से सुख की अनुभूति होगी
मीन राशि> ज्योतिषीय कार्य से लाभ के संकेत हैं दिन अच्छा गुजरेगा मन में खुशी होगी वृक्षारोपण करने से आनंद की अनुभूति होगी |