शराबबंदी पर मैराथन बैठक, प्रतिक्रिया देते हुये चित्तरंजन गगन ने कहा शराबबंदी मामले में बड़े अघिकारियों को अपरोक्ष रूप से जिम्मेदारी से मुक्त किया| पढे खबर

पटना  16 नवम्बर  2021 ; शराबबंदी  की समीक्षा के लिए सरकार द्वारा बुलायी गई उच्चस्तरीय बैठक के नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि बैठक के नतीजे को मात्र एक लाईन में व्यक्त किया जा सकता है ” खोदा पहाड़ निकली चुहिया। “

राजद प्रवक्ता ने कहा कि घंटों चली मैराथन बैठक में उन्हीं बातों की पुनरावृत्ति की गई है जिनकी चर्चा पहले हुए समीक्षा बैठकों में की जाती थी। हाँ इस बैठक की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि शराबबंदी मामले में बड़े अघिकारियों को अपरोक्ष रूप से जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है । जबकि पिछले बार हुए समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्बद्ध डीएम और एसपी के खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की गई थी। 

हालाकि अभी तक किसी डीएम और एसपी अथवा किसी उच्चस्थ पदाधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

          राजद प्रवक्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा सरकार से जो सवाल किया गया था उसका कोई जवाब सरकार के ओर से नहीं दिया गया । स्पष्ट है कि शराबबंदी को लेकर सरकार नीती तो बनाती है पर उसका नियत साफ नहीं है। इस लिए उस पर अमल नहीं होता । बगैर नीयत के नीती बनाने और मैराथन बैठक का कोई मायने नहीं है। यह केवल ढकोसला है।

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts