व्यावसायिक संघ के बैठक में CPIML प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के समर्थन में पूर्व डीजीपी बिहार सह राष्ट्रीय जनता दल नेता अशोक कुमार गुप्ता..

आरा / भोजपुर | चित्र टोली रोड गुरु नानक मार्केट में व्यवसाय संघ का बैठक आयोजित किया गया व्यावसायिक संघ के बैठक की अध्यक्षता आरा महानगर रौनियार वैशय महासभा के नगर अध्यक्ष किशुन प्रसाद गुप्ता और संचालन माले नेता अमित कुमार गुप्ता बंटी ने किया गया |

बैठक के मुख्य अतिथि भोजपुर के पूर्व एसपी बिहार के पूर्व डीजीपी राष्ट्रीय जनता दल बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने आरा के व्यापारी समाज के बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत ही सौभाग्य की बात है कि व्यवसाय वर्ग से आने वाला इंडिया गठबंधन समर्थित सीपीआईएमएल प्रत्याशी कां सुदामा प्रसाद को आरा से भाकपा माले ने उम्मीदवार बनाया है | आजादी के बाद पहली बार आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से किसी व्यवसाय पुत्र को टिकट मिला है मैं 1989 में जब भोजपुर में एसपी था तब से मैं सुदामा प्रसाद को जानता हूं वह हमेशा गरीबों गुरु को दलित पिछड़ों व्यवसाईयों के लड़ाई को लड़ते रहते थे और हमेशा उन्होंने जिले के अंदर किसी भी लोगों के ऊपर हत्या जुल्म अपराध के सवाल पर आंदोलन करते रहते थे |

हमसे मिलकर समस्या रखते थे और उनका समाधान करवाने का काम करते थे मैं उसे समय भी उनको जानता हूं और आज की मोदी सरकार केवल 100अरबपति खरपत्तियों की सरकार है पूंजी पतियों की सरकार है इसके गलत नीतियों नोटबंदी जीएसटी ऑनलाइन व्यापार के चलते व्यापार बर्बाद हो रहा है व्यापारी का व्यापार चौपट हो रहा है अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है वह व्यापारियों के हित के लिए लड़ने का काम करेगी वह व्यापारियों के अपराध सुरक्षा के सवाल को प्राथमिकता देगी मोदी के सरकार में किसान आंदोलन सफलतापूर्वक सफल रहा या मोदी सरकार एक जन विरोधी सरकार है |

आरा के वर्तमान सांसद ऊर्जा मंत्री रहते हुए आरा के तारों को अंडरग्राउंड नहीं करवा पाए पूरे शहर के तार झूल रहे हैं इससे दुर्भाग्य की बात क्या होगी उनका सांसद निधि भी खर्च नहीं कर पाए और लोग इनका विकास पुरुष सांसद कहते हैं यह विनाश पुरुष सांसद हैं संचालन करते हुए भाकपा माले नेता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी ने कहा कि सुदामा प्रसाद हिंदुस्तान में पहले विधायक हैं जिन्होंने व्यवसाय आयोग का गठन का सवाल बिहार विधानसभा के अंदर उठाया करोना काल के जीएसटी इनकम टैक्स बिजली बिल माफ करने का सवाल बिहार विधानसभा के अंदर उठाया व्यापारियों को आर्थिक पैकेज देने का सवाल उठाया और जीवन का 46 साल के राजनीतिक जीवन में 6 वर्षों से ज्यादा उन्होंने जेल में काटने का काम किया गरीब गुरुबो के छात्र नौजवान किसान मजदूर के आंदोलन के चलते वह भोजपुर के पुत्र हैं और आरा संसद में जिस प्रकार से रिपोर्ट कार्ड मांगने के बाद माननीय विधायक के साथ तुम ताम अरे तरे-का असंसदीय शब्द का इस्तेमाल किया है वह दर्शाता है कि वह एक तानाशाह सामंतों के नेतृत्व करने वाला सांसद है|

बैठक में उपस्थित प्रमुख व्यवसाईयों में रामेश्वर प्रसाद साह अश्वनी प्रसाद गुप्ता बबलू गुप्ता सोनू सरदार मम्मी सरदार सुरेंद्र सिंह सरदार किट्टू सरदार अजीत रंजन अश्वनी गुप्ता बिट्टू गुप्ता मनोज गुप्ता घनश्याम दास गुप्ता गणेश गुप्ता छोटू लाल शाह रिंकू गुप्ता गोलू गुप्ता अंकित कुमार राहुल कुमार रोशन गुप्ता गणेश गुप्ता बृजमोहन प्रसाद गुप्ता अजय प्रसाद गुप्ता ओमप्रकाश मुन्ना सुरेश विश्वकर्मा राहुल गुप्ता चुन्नू गुप्ता लालबाबू गुप्ता मंगल प्रसाद गुप्ता संतु सोनार राजेश गुप्ता संजू ठाकुर ललू कुमार अमीरचंद शर्मा संतान रौनियार गुप्ता घनश्याम दास गुप्ता बिहारी प्रसाद गुप्ता दद्दन प्रसाद गुप्ता प्रकाश गुप्ता गोपाल गुप्ता अनंत गुप्ता सैकड़ो व्यवसाय थाना शहर के शामिल थे|

Recent Posts

विश्व ध्यान दिवस पर विहंगम योग का अद्भुत सत्संग समागम आयोजित

आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More

16 hours ago

आरा में भोजपुर व्यवसायी संघ का धरना, नगर निगम ने किराया वृद्धि वापस लिया

धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More

16 hours ago

सहारा निवेशकों की आवाज बुलंद करने सड़क पर उतरे आंदोलनकारी

सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More

16 hours ago

25 करोड़ लोग बोलते हैं भोजपुरी: सांसद सुदामा प्रसाद

भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More

3 days ago

डीएपी और खाद की कमी पर किसान महासभा का आक्रोश, सिंचाई समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन की घोषणा

17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More

3 days ago