Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

“वैश्य परिसंघ के तीव्र हुई मांग कहा स्व.हरि वर्मा के हत्यारें को फांसी की सजा वरना काला दिवस।

आरा/भोजपुर। आज वैश्य परिसंघ”के सदस्य (कार्यकारिणी) गण नारायनपुर (अगिआंव) के स्व. हरि वर्मा की औचक दर्द नाक हत्या की जानकारी मिलते ही एक सभा का आयोजन किया गया।

 जानकारी के मुताबिक भाईयों व परिवार के प्रमुख सदस्यों द्वारा दिया गया जानकारी मिलते ही भोजपुर जिला के समस्त वैश्य समाज इस दु:ख की बेला में सामिल हुए। मौके पर पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में संजय महासेठ ने कहा कि इस दर्दनाक हत्या के पीछे कोई न कोई साजिश है व इस तरह की घटना को अंजाम होना वैश्य समाज के लिए अत्यन्त दुःख की बात है। अगर तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आरा के वैश्य दूकान बंद कर के काला दिवस के रूप में मनाएंगे।

वहीं परिसंघ के प्रमुख अजय साह (बाॅलीवुड अभिनेता), प्रेमचंद गुप्ता और अविनाश शर्मा का मानना है कि इस तरह वैश्य स्व.हरि वर्मा को अपाराधियों द्वारा मारा जाना जघन्य अपराध है। आज़ादी के बाद से हमेशा वैश्य ही इसका शिकार क्यों होते हैं? मेहनत कर अपना व्यवसाय खड़ा करते है और चंद अपराधियों द्वारा पैसे के लोभी लोगों द्वारा उनकी हत्या कर दी जाती है और शासन-प्रशासन मुक दर्शन बना रहता है और फिर 15 दिनों के अन्दर पूरी घटना की लिपा
पोती कर दी जाती है। अब ऐसा नहीं होगा, वैश्य समाज भी इस तरह की प्रताड़ना से परेशान हो चुके हैं। समय रहते
इस घटना पर निण॔नायक क़दम नहीं उठाया गया प्रशासन की तरफ से तो आरा-बक्सर-बिहीया-गढ़नोखा-सासाराम-पटना के प्रमुख वैश्य समाज के लोग बिहार पुलिस महानिदेशक श्री मान गुप्तेश्वर पांडे से मिल कर,इस घटना पर जल्द से‌ जल्द करवाई कर अपराधियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग करेगी, साथ ही स्व.हरि
वर्मा के बच्चों की परवरिश बिहार सरकार द्वारा दिलाई जाने की मांग करेंगे।

सभा में उपस्थित सत्य नरायण ब्याहुत,गणपति साह(संदेश), अजय साह (बाॅलीवुड अभिनेता),अमीर चंद शर्मा,सच्चिता प्रसाद, अविनाश शर्मा,श्याम सुंदर प्रसाद, वशिष्ठ शर्मा, बिंदेश्वरी शर्मा सहित कई अन्य को देखा गया।