DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Veer Kunwar Singh Smriti Utthan Samiti

वीर कुंवर सिंह किला उत्थान समिति का गठन

आरा / भोजपुर | जगदीशपुर 22 दिसंबर 2024 को वीर कुंवर सिंह किला परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अनुराग राठौड़ ने की और संचालन सामाजिक कार्यकर्ता अमन इंडियन ने किया। इस बैठक में वीर कुंवर सिंह किला परिसर की बदहाली और विकास कार्यों की स्थिति पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से “वीर कुंवर सिंह स्मृति उत्थान समिति” का गठन किया गया। इस समिति के अध्यक्ष अनुराग राठौड़, उपाध्यक्ष ऋतिक रोशन सिंह, सचिव अमन इंडियन, कोषाध्यक्ष संध्या सिंह, मीडिया प्रभारी कृपाशंकर गोस्वामी, और सूचना मंत्री सुनील कुमार नियुक्त किए गए। साथ ही, नंद जी को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में अशोक गुप्ता, ऋतिक कुमार, राघव सिंह, मुकेश चौधरी, शुभम कुमार सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में “वीर कुंवर सिंह अमर रहे”, “वन्दे मातरम्”, “भारत माता की जय” के उद्घोष के साथ समापन किया गया। अब यह शिष्टमंडल स्थानीय अनुमंडलाधिकारी और नगर प्रशासन के पदाधिकारियों से मुलाकात कर किला परिसर के उत्थान के लिए ज्ञापन समर्पित करेगा।