Categories: Bihar

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग/ दर्जनों वार्ड पार्षद बहिष्कार ।

आरा/भोजपुर।आज गृह सचिव के वीडियो कॉन्फ्रेंस में भोजपुर जिला अधिकारी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग दौरान उपस्थित होकर अपनी बात रखा गया।

कहा गया कि पीला कार्ड धारियों का राशन कार्ड बंद है उनको राशन मुहैया कराया जाए बहुत सारे गरीब लोगों का राशन कार्ड नहीं है। वार्ड पार्षद के अनुशंसा पर उनको राशन मुहैया कराया जाए।

 इसके बाद जिलाधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा कहा गया कि माइक बंद कर दीजिए व आप लोगों को अपनी बात नहीं रखना है केवल सुनना है। इस बात पर वार्ड पार्षद आरा नगर निगम बैठक का बहिष्कार कर दर्जनों वार्ड पार्षद बैठक निकल गए।

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts