समर्थ सद्गुरु सदाफल देव महाराज के मार्ग पर चलने का आह्वान: भूपेंद्र राय
आरा, भोजपुर। महर्षि सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान, भोजपुर जिला कार्यालय (महाराजा हाता गली नं. 2) में विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष्य में भव्य सत्संग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विहंगम योग संत समाज द्वारा ऋषिकेश से सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज के नेतृत्व में आत्म-केंद्रित ध्यान सत्र का आयोजन किया गया।
आरा इकाई ने इस दिवस को सत्संग समागम के माध्यम से मनाया। कार्यक्रम का संचालन श्रीकृष्णा प्रसाद ने किया।
सत्संग में बिहार प्रदेश समन्वयक भूपेंद्र राय का संदेश:
भूपेंद्र राय ने अपने संबोधन में कहा, “तन का आसान सभी करते हैं, लेकिन आत्मा का आसान केवल विहंगम योग की अनुबंधात्मक ध्यान पद्धति से संभव है। ब्रह्म निष्ठ और ब्रह्म विधा के ज्ञाता समर्थ सद्गुरु के माध्यम से ही यह ध्यान साधना पूर्ण हो सकती है। योग ध्यान की पूर्णता केवल विहंगम मार्ग से प्राप्त होती है।”
उन्होंने सभी से समर्थ सद्गुरु सदाफल देव महाराज के मार्ग पर चलने और मानव जीवन को सार्थक बनाने की अपील की।
उपस्थित विशिष्ट जन:
कार्यक्रम को सफल बनाने में पटना पश्चिमी मंत्री उमेश कुमार, जिला सचिव विजय पांडेय, परामर्शक दीपनारायण प्रसाद, मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार, डॉ. अंशु सिंह, अधिवक्ता: आकाश उर्फ निर्मल चंद्र प्रसाद, दीपक कुमार, शीला सिंह, जयमालती राय, रीता देवी, पिंकी प्रसाद, प्रियंका गुप्ता, और अनुमंडल संयोजिका रीना गुप्ता सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।
यह समागम ध्यान साधना और आत्मिक शांति की ओर समाज को प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण कदम रहा।