विलुप्ति का समा बांधे
ये मेरा मन है क्यूं भाजे
मेरे मन की मेरे तन की
मचलती आस तुम ही हो,,,
तेरे दर को मेरे मालिक
मैं कितनी दूर चला आया
मैं खुद से दूर चला आया….
मैं रातों को अंधेरे में
मैं कांटों के बसेरों मैं
ये आंखें बन्द थीं फिर भी
जो खोला तो तुझे पाया….
मैं राहों में अकेला था
दिलों में बस अंधेरा था
मैं जब सब छोड़ कर आया
निशा ना कुछ भी रह पाया…
मेरी चौखट मैंने छोड़ी
मुहब्बत अपनों की तोड़ी
दिया उम्मीद का अब तो
दिलों में हूं जला आया….
उभरते शोर सन्नाटे
ये तूने मुझको ही बांटे
सुलगती रेत चट्टानें 💥💓💛
ये मैदानों की आवाजें ….
तेरी किरणों के सागर में
बनाए मेघ प्राणों के
गरजते मेघ जब छाए
बरसते मेघ जब आए….
मैं प्यासा हूं मरू जीवन
तु तृप्ति गागर भर लाया
मेरा जीवन तु नवजीवन
मैं जीवन जीवन बन आया….
तु मेरी कल्पना बिंदु
तु मेरी आस का सिंधु
मेरे शब्दों का मंगल तु
मेरे भावों का मंगल तु….
तेरी पूजा तेरा अर्चन
मैं मंगल गीत गा आया
तेरे चरणों के अर्पण में
समर्पण खुद को कर आया….
मैं भोगी था विलासी था मैं
मैं का मी और दुराचारी
तेरे नयनों के चितवन ने
मेरी दृष्टि बदल डाली….
तेरी मुस्कान ने मीठी मेरी
मेरी सृष्टि ही रच डाली
मैं शब्दों से तेरा पूजक
मैं पूजन थाल ले आया…
मैं अक्षर हार ले आया
प्रेम व्यवहार ले आया
🌻💥🌿👍👍❤️🌿💥💥
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More