3 मार्च जनविश्वास रैली की तैयारी को लेकर माले ने आरा में प्रभातफेरी निकाला
आम जन मानस आरा |
विपक्ष की आवाज को दबाने की *कोशिश नाकाम होगी-माले
संविधान व लोकतंत्र पर हमले के खिलाफ महागठबंधन के आह्वान पर आगामी 3 मार्च को गांधी मैदान पटना में होने वाले जनविश्वास रैली की तैयारी को लेकर तीन टीम बनाकर जिसमें जवाहर टोला,बहिरो,श्रीटोला,पूर्वी नवादा,कर्मन टोला,नवादा,धरहरा,इब्राहिम नगर,हनुमान टोला,बघउतपुर,बिंदटोली,मीराचक,बेगमपुर,रामगढ़िया,काजी टोला,दुधकटोरा,वलीगंज चिकटोली,अहिरपुरवा में सुबह 4 से 6 बजे तक प्रभात फेरी निकाला गया!प्रभातफेरी के दौरान
बिहार की जनता लड़ेगी,तानाशाही हारेगी,बड़गांव के झूठे मुकदमे में फंसाए गए अगिआंव विधायक का.मनोज मंजिल सहित भोजपुर के सभी 23 साथियों को रिहा करो,विपक्षी पार्टियों और सरकार पर हमला मुर्दाबाद,फासीवाद मिटाओ-लोकतंत्र बचाओ-शहीदों के सपनों का भारत बनाओ,लोकतंत्र,संविधान पर हमला नहीं सहेंगे,भाजपा हटाओ-देश बचाओ,फासीवाद को ध्वस्त करो,जन-जन का है एक ही नाराआजादी,बराबरी,भाईचारा,हिटलरशाही नहीं चली तो मोदीशाही नही चलेगी,नए भारत के वास्ते,भगत सिंह-अंबेडकर के रास्ते,देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे पर हमला नहीं सहेंगे,धर्म के नाम पर नहीं बटेंगे,भाजपा राज को खत्म करेंगे,देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब पर हमला नहीं सहेंगे,उन्माद-उत्पात का नाश हो,अमन-चैन-विकास हो,
कारपोरेट से यारी,जनता से गद्दारी मुर्दाबाद,रोको मंहगी बांधो दाम,नहीं तो होगा चक्का जाम,भाजपा हटाओ, बेटी बचाओ,नफरत नहीं अधिकार चाहिए,शिक्षा और रोजगार चाहिए,जो किसान-मजदूर की बात करेगा,वही देश पर राज करेगा,भाकपा-माले जिन्दाबाद,महागठबंधन जिन्दाबाद आदि नारे लगा रहे थे!प्रभातफेरी में नगर सचिव दिलराज प्रीतम जिला,कमेटी सदस्य राजनाथ राम,जिला कमेटी सदस्य दीना जी,नगर कमेटी सदस्य राजेंद्र यादव,नगर कमेटी सदस्य बब्लू गुप्ता,नगर कमेटी सदस्य संतविलास राम,ब्रांच सचिव धनंजय सिंह,रणधीर कुमार,राकेश कुमार,अनिल वर्मा,हरिशंकर सिंह,डब्बू गुप्ता,किशोरी जी,त्रिलोकी रजक,शमशेर आलम,शिवराज कुमार,साधु राम,उमेश राम,सुनील कुमार,रितेश कुमार,संजय कुमार,मदन प्रसाद,श्रीधर महतो उर्फ छोटू,चंद्रशेखर आजाद,राजकुमार,संजय कुमार उर्फ बोर्डर,संतोष कुमार,कामता प्रसाद,पिंटू चौधरी,सुरेश प्रसाद,सनोज कुमार आदि कई लोग शामिल थे!भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने बताया कि महागठबंधन के आह्वान होने वाले जनविश्वास रैली की तैयारी को लेकर पैदल-प्रचार,मशाल जुलूस,प्रभात फेरी निकाला जा रहा है! इस दौरान माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने कहा कि विपक्ष की सरकारों और पार्टियों अस्थिर करने की लगातार कोशिश चल रही साजिशों की कड़ी में ही भाजपा ने नीतीश कुमार को मोहरा बनाकर बिहार के सत्ता हड़प ली है!कर्पूरी ठाकुर के नाम पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलितों ग़रीबों अति,पिछड़े समुदाय के साथ विश्वासघात किया है!जाति जनगणना से उठ रहे गरीबी और बिहार के पिछड़ेपन पर पर्दा डालने और महागठबंधन सरकार द्वारा लगातार मिल रही नौकरी व शिक्षकों को सरकारीकर्मी के दर्जे से घबराई भाजपा ने तख्तापलट किया है!भाजपा नफरत,झूठ,लूट,बर्बरता के एजेंडे के साथ देश व बिहार को तबाह करने पर आमादा है|
आगे माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने कहा कि माले के अगिआंव विधायक का मनोज मंजिल सहित 23 लोगों को एक फर्जी मुकदमे में फंसाकर भाजपा ने गरीबों की आवाज को दबाने ने की साज़िश रची है!इससे बिडंबना क्या होगी कि इसी भोजपुर में दलित-गरीबों के जनसंहार के सभी हत्यारों को बरी कर दिया गया लेकिन न्याय व लोकतंत्र की लड़ाई लड़ने वालों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई!वंचित समुदाय के साथ न्याय का संहार है|
आगे माले नेता ने कहा कि भाजपा चाहे जितनी भी साज़िशे रच ले उसकी काॅरपोरेटपरस्त,दमनात्क व साम्प्रदायिक नीतियों के खिलाफ देश की व्यापक जनता उठ खड़ी हो रही है!दिल्ली के बॉडर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी मान्यता की मांग पर किसानों ने एक बार फिर घेरा डाल दिया है!शिक्षा-रोजगार के सवाल पर छात्र नौजवानों से लेकर ट्रक ड्राइवरों व स्कीम वर्कर तक मोदी सरकार के खिलाफ आज संघर्ष के मैदान में है!आगे भाजपा की तानाशाही के खिलाफ जनता लड़ेगी और तानाशाही हारेगी अभियान के बतौर माले ने जन संवाद अभियान चलाते हुए जनविश्वास महारैली में हजारों लोग शामिल होंगे|
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More