Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
भाकपा माले

विधायक मद से निर्मित पीसीसी पथ का हुआ उद्घाटन

*प्रखंड-चरपोखरी के ग्राम इटौर मांझी टोला में कॉमरेड मनोज मंज़िल के विधायक मद से निर्मित पीसीसी पथ का हुआ उद्घाटन!
भाकपा-माले,चरपोखरी अंचल सचिव कॉमरेड महेश सिंह  की अध्यक्षता में शानदार ढंग से जनसंवाद आयोजित हुआ।
जनता की समस्याओं को सुना गया।
इटौर मांझी टोला काफी गलीज था,आज तक वहां कोई काम नहीं हुआ था,लोग नारकीय जिंदगी जीने को विवश थे ।