Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
ब्रह्मविद्या विहंगम योग

विज्ञान देव जी महाराज आरा आगमन की तैयारी

आरा, भोजपुर। ( सुरेश कुमार ) DN TV India news.29 अगस्त 2024 को संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज के आगमन को लेकर ब्रह्म विद्या विहंगम योग के अनुयाई कार्यकर्ताओं की बैठक महाराजा हाता स्थित महर्षि सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान भोजपुर जिला कार्यालय सह सत्संग भवन गली न0–2 में आयोजित
किया गया जिसमें मंच संचालन श्रीकृष्ण प्रसाद ने किया। पटना पश्चिमी प्रमंडल मंत्री उमेश कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेदारी के बारे में जानकारी प्राप्त की।
जिला सचिव विजय पाण्डेय ने बताया कि ग्रांड रिजोर्ट धनुपरा में संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज के आगमन की सारी तैयारियां 28 अगस्त तक पूरी हो जाएगी।
ज्ञातव्य हो कि राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक 7 जुलाई से शुरू होकर 11 प्रान्त से होकर 25 अगस्त को बिहार राज्य में प्रवेश कर चुकी हैं , अभी तक 13000 km यात्रा सड़क मार्ग से संत श्री विज्ञान देव जी महाराज कर चुके हैं।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले में परामर्शक दीपनारायण प्रसाद, मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार, पीरो अनुमंडल संयोजक धमेंद्र धीरज, मुन्ना सिंह,जैयधीर, कृष्णानंद राम रामजी यादव, आरा अनुमंडल संयोजिका रीना गुप्ता, पिंकी प्रसाद, प्रियंका गुप्ता, उपदेष्टा पुनम सिंह के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।