Categories: Uncategorized

वाहन कोषांग के स्तर पर 100 वाहन रमना मैदान अवस्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में जमा किए गए।

भोजपुर/आरा।  लोकसभा चुनाव 2019 के सफल एवं सुचारु रूप से संपन्न कराने हेतु निजी विद्यालय के संचालकों को वाहनों को 15 मई के पूर्वाहन तक अनिवार्य रूप से रमना मैदान अवस्थित वाहन कोषांग में जमा करने का निर्देश दिया गया। अन्यथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के तहत  कार्रवाई की जाएगी।

 इस आशय की जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह द्वारा बतलाया गया कि इस कार्य को रणनीतिक रूप से सफल बनाने हेतु विद्यालयों के साथ बैठक किया गया है तथा उन्हें चुनाव कार्य की गंभीरता एवं वाहन की आवश्यकता के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए वाहन ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही विद्यालयों के साथ समन्वय स्थापित कर वाहनों को जमा कराने हेतु अधिकारियों एवं कर्मियों को दायित्व देते हुए विद्यालयों के साथ संबद्ध किया गया है। विदित हो कि गर्मी के बढ़ते प्रकोप  को देखते हुए सभी सरकारी एवं गैर – सरकारी विद्यालयों का शिक्षण कार्य भी 13 मई से ग्रीष्मावकाश प्रारंभ होने की तिथि तक बंद किया गया है। प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।

 ऐसी स्थिति में गैर सरकारी विद्यालयों के वाहनों के जमा होने से बच्चों के शिक्षण कार्य भी बाधित नहीं होंगे। उल्लेखनीय है कि चुनाव के दौरान विविध कार्यों के लिए पर्याप्त संख्या में वाहनों की आवश्यकता होगी। तदनुसार जिला एवं प्रखंड स्तर पर कार्य योजना के अनुरूप रणनीतिक पहल की गई है। पुलिस मतदान कर्मियों व इवीएम वीवीपैट के लिए छोटे एवं बड़े वाहनों का आकलन किया गया है और आवश्यकता के अनुरूप वाहनों को ससमय जमा करने हेतु विद्यालय प्रबंधन एवं निजी वाहन मालिकों से समन्वय बनाकर कार्य पूरा करने की प्रक्रिया जारी है।

 मतदान दल कर्मियों को विधानसभा वार निर्धारित डिस्पैच सेंटर पर पहुंचाने के लिए अलग से रिंग बस सेवा के लिए रूट का निर्धारण कर वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की तैयारी है। वाहनों का प्रयोग मतदान केंद्र तक पुलिस फोर्स पोलिंग पार्टी ईवीएम वीवीपट मशीन लाने और ले जाने के लिए किया जाएगा। जिलाधिकारी ने वाहनों का लॉग बुक नियमानुकूल संधारित करने का निर्देश दिया है ताकि भुगतान की प्रक्रिया में कठिनाई न हो। जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी वाहन चालकों एवं सह चालकों को अपना एपिक कार्ड लेकर आने को कहा है ताकि वे अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग कर सकें इसके लिए वाहन कोषांग में फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित किया गया है।

Recent Posts

विश्व ध्यान दिवस पर विहंगम योग का अद्भुत सत्संग समागम आयोजित

आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More

16 hours ago

आरा में भोजपुर व्यवसायी संघ का धरना, नगर निगम ने किराया वृद्धि वापस लिया

धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More

16 hours ago

सहारा निवेशकों की आवाज बुलंद करने सड़क पर उतरे आंदोलनकारी

सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More

16 hours ago

25 करोड़ लोग बोलते हैं भोजपुरी: सांसद सुदामा प्रसाद

भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More

3 days ago

डीएपी और खाद की कमी पर किसान महासभा का आक्रोश, सिंचाई समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन की घोषणा

17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More

3 days ago