वार्ड 42 का दैनिए हालात पर नगर आयुक्त, महापौर व विधायक पर आरोप|अंसारी

आरा/भोजपुर| भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी ने एक प्रेस ब्यान जारी कर कहा है कि शुबह मै मिल्की अनाईठ वार्ड 42 का दौरा किया, इस कार्यक्रम मे सामिल हाजी जलालुद्दीन अंसारी, राजद नेता मुन्ना अंसारी, हिम्मत यादव, कलिम अंसारी, परमेश्वर यादव, अखिलेश यादव, भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने मिल्की अनाईठ वार्ड 42 का हालत देखकर आरा नगर निगम के महापौर और आयुक्त पर विफर पड़े व स्थानीय लोगों से बातें की|

भाकपा माले नेता द्वारा स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर बतलाया कि यह अनाईठ मिल्की वार्ड 42 मे लगभग 4 वर्षों से स्थानीय लोग जल-जमाव, बजबजाती गंदी नालियों के बीच जीने के लिए मजबूर है|

नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि बहुत पहले हमने पहल कर जिला पदाधिकारी से बात कर तत्काल पानी निकासी और स्थाई जल-जमाव की समस्या पर बात की थी, जिला पदाधिकारी के पहल पर वाटर पम्प लगाया गया और उन्हीं के पहल पर स्थाई जल-जमाव की निकासी के लिए योजना बनी, टेन्डर हुआ काम लगा पर करी वर्ष गुजर गये काम पुरा नही हुआ न जल निकासी हुई|

साथ की कहा की आरा के भाजपाई मेयर टेन्डर को ही रद्द करने वाले है, वार्ड 42 मे ही निर्मल पैलेस से यादव भवन तक मुसहर टोली रोड़ उखड़ गया पर नगर आयुक्त व महापौर इसकी सुधी लेनेवाले नही है विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह को भी इससे कोई मतलब नहीं है|

भाकपा माले नेता ने कहा कि अगर थोड़ा भी बारिस हो जाय बख्शीनगर,अनाईठ नया बसती सहित दर्जनों मुहल्लों की दवा नारकीय है, मोटे तौर पर कह सकते है कि आरा नगर वासियों को गंदी बजबजाती नालियों, जल-जमाव, टुटी-फुटी उखड़ी सड़कों, किचड़, मे नारकीय जीवन बसर के लिए नगर निगम प्रशासन और महापौर ने मजबूर कर दिया है|

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS