DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

वार्ड सम्मेलन में बनाये गए सत्यमेव कुमार को वार्ड सचिव / वार्ड की समस्याओं पर होगा आंदोलन-माले।

आरा/भोजपुर। वार्ड न०-40 का तीसरा वार्ड सम्मेलन रामनरेश राम सामुदायिक भवन, जवाहरर टोला में आयोजित किया गया! वार्ड सम्मेलन तीन सदस्यीय अध्यक्ष शोभा मंडल, सत्यदेव कुमार,राजू प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ! सम्मेलन शुरू होने से पहले एनडी टीवी के पत्रकार कमाल खान सहित जनवादी क्रांति में सभी शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई!सम्मेलन के दौरान 11सदस्यीय वार्ड कमेटी का गठन किया गया जिसमें सत्यदेव कुमार को वार्ड सचिव बनाया गया!
सम्मेलन में पर्यवेक्षक के बतौर राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी व अतिथि के बतौर भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम मौजूद थे!सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में आरा नगर निगम को बने लगभग पंद्रह वर्ष हो गए लेकिन शहर के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है शहर स्लम एरिया के गरीबों को आज बदतर स्थिति में जीने के लिए छोड़ दिया गया है,
कहा गया कि आधा शहर के 121 बंद खाता घोषित होने से शहरी गरीबों को शहरी आवास योजना व शौचालय बनाने वाले योजना से वंचित हो रहे हैं, बंद खाता होने से आधा शहर प्रभावित हैं जिसमें जवाहर टोला भी शामिल है, जवाहर टोला के गरीबों को रोजगार का संकट है शिक्षा का भी बदहाल स्थिति है जवाहर टोला गरीब लोग क़र्ज़ में डुबे हुए हैं इन सवालों पर आगे वाले दिनों में संघर्ष खड़ा किया जाएगा!
वार्ड सम्मेलन में शोभा मंडल,राजू प्रसाद,विष्णु कुमार,सुधीर कुमार, शीला देवी,अजय कुमार,शिवराज कुमार,उमेश कुमार,सुधा देवी, सुमित कुमार,सत्यदेव कुमार,दुर्गा देवी,गुप्तेश्वर साह,पुष्पा देवी, लवकुश सिंह,संजय कुमार, फिरोज कुमार,कमलेश कुमार गुप्ता शामिल हुए!वार्ड सम्मेलन में स्थानीय जनता के सवालों आन्दोलन खड़ा करने व आगामी नगर,जिला व राज्य सम्मेलन की तैयारी पर बातें हुई!