पटना/बिहार | नगर निगम क्षेत्र में चिन्हित ऐसे मैरिज हॉल जिन्होंने अपना संपत्ति का निर्धारण के लिए सेल्फ एसेसमेंट नहीं किया है। अथवा संपत्ति कर का भुगतान नहीं किया है उन पर पटना नगर निगम द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। 5 फरवरी को एक साथ सभी वार्डों के मैरिज हॉल पर कार्रवाई की जाएगी।
कार्यवाही के लिए 19 टीम गठित| |
सर्वे कर किया गया है चिन्हित / ऐसे मैरिज हॉल जिन्होंने अब तक अपने क्षेत्र का असेसमेंट नहीं करवाया है अथवा कई वर्षों से संपत्ति कर नहीं जमा किया है वैसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है गौरतलब है कि सभी वार्डों में सर्वे कर उनकी सूची तैयार की जा चुकी है। जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
होंल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए इनकम टैक्स एवं बोरिंग रोड पर बनाया गया नया केंद्र
पटना नगर निगम द्वारा बोरिंग रोड एवं इनकम टैक्स गोलम्बर के पास होंल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए केंद्र बनाया गया है। जहां आम जन अपनी संपत्ति के असेसमेंट एवं सम्पत्ति शुल्क का भुगतान कर सकते है और जानकारियां प्राप्त कर सकते है।
इसके साथ ही आम जन विशेष जानकारी के लिए 155304 पर सम्पर्क कर सकते है।
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More