DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

वार्ड वार सर्वे कर किया गया है संस्थानों को चिन्हित / 5 फरवरी को संपत्ति कर नहीं जमा करने वाले मैरिज हॉल्स पर की जाएगी कार्रवाई|

पटना/बिहार | नगर निगम क्षेत्र में चिन्हित ऐसे मैरिज हॉल जिन्होंने अपना संपत्ति का निर्धारण के लिए सेल्फ एसेसमेंट नहीं किया है। अथवा संपत्ति कर का भुगतान नहीं किया है उन पर पटना नगर निगम द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। 5 फरवरी को एक साथ सभी वार्डों के मैरिज हॉल पर कार्रवाई की जाएगी।

कार्यवाही के लिए 19 टीम गठित|

सर्वे कर किया गया है चिन्हित / ऐसे मैरिज हॉल जिन्होंने अब तक अपने क्षेत्र का असेसमेंट नहीं करवाया है अथवा कई वर्षों से संपत्ति कर नहीं जमा किया है वैसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है गौरतलब है कि सभी  वार्डों में सर्वे कर उनकी सूची तैयार की जा चुकी है। जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। 

होंल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए इनकम टैक्स एवं बोरिंग रोड पर बनाया गया नया केंद्र

पटना नगर निगम द्वारा बोरिंग रोड एवं इनकम टैक्स गोलम्बर के पास होंल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए केंद्र बनाया गया है। जहां आम जन अपनी संपत्ति के असेसमेंट एवं सम्पत्ति शुल्क का भुगतान कर सकते है और जानकारियां प्राप्त कर सकते है।

इसके साथ ही आम जन विशेष जानकारी के लिए 155304 पर सम्पर्क कर सकते है।