Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

वार्ड में ही जमा हो रहे है लाइफ सर्टिफिकेट/ जीवन प्रमाण पत्र का कार्य प्रगति पर ।

पटना/बिहार। आज  मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन, मुख्यमंत्री जन वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, लक्ष्मी बाई पेंशन के लाभार्थी को  इन दिनों पटना नगर निगम के अंतर्गत जीवन प्रमाण पत्र का कार्य चल रहा है।


जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए कही भटकना नही पर रहा है। निगम की ओर से वार्ड में कैम्प लगाने से लाभुकों को सहूलियत दी जा रही है।

 पटना सदर प्रखंड के अंतर्गत पटना नगर निगम नूतन राजधानी अंचल के वार्ड नॉ 09 में वार्ड पार्षद कार्यालय में वृद्धा पेंशन, मुख्यमंत्री जन वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, लक्ष्मी बाई पेंशन के लाभार्थी का कार्य अंचल पटना नगर निगम नूतन राजधानी के निगम कर्मी बबलू कुमार ,कार्यपालक सहायक हिमांशु रंजन, वार्ड नॉ 09,12,13,23 के विकास मित्र पूर्णिमा कुमारी एवं वार्ड पार्षद 09 अभिषेक कुमार उर्फ धीरज कुमार के द्वारा जीवन प्रमाण पत्र का कार्य किया जा रहा है आज लगभग सैकड़ो लाभुकों का जीवनप्रमानिकरण किया जा चुका।

इस तरह के कार्य से मृत हो गए पेंशन लाभार्थीयो के खाता पर पेंशन की राशि जाना बंद हो जायेग।
सनोवर खान ब्यूरो के साथ सुजीत कुमार की रिपोर्ट।