

You may also like
मित्रता एक घनी छांव की तरह है जो छाई रहे तो आनंद देती है, छट जाए तो जीवन को विरह और पीड़ा से भर देती है। स्वयं को मित्र बनाइए।
मुहब्बत दिलों पर राज करती है ।
बेगैरत बेवफाई हर घर को उजाड़ देती है ।।
मुहब्बत है तो दर्द भी है विछुड़ने के आसूं भी हैं ।
मुहब्बत दिलों की दर्द भरी दास्तां है
इसको बयां करना जैसे खुदा की इबादत हो ।
कवि की कल्पना असीम है । काव्य भाव से कवि सूखे हुए दरख्तों में भी कल्पना कर उसे जीवंत बना देता है । ” जहां न पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि।
