वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता विषय पर परिचर्चा आयोजित
आरा/भोजपुर। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन भोजपुर जिला इकाई के बैनर तले शुक्रवार को यूनियन के कार्यालय के समीप भिखारी ठाकुर सांस्कृतिक मंच पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा का विषय था- वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सह यूनियन के सचिव दीपक कुमार सिंह ने की। विषय प्रवर्तन करते हुए यूनियन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया की आड़ में पत्रकारिता का दुरुपयोग बढ़ा है। वर्ष 2002 से भोजपुर में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की इकाई का गठन होने के बाद सकारात्मक पत्रकारिता को विकसित करने की लगातार कोशिशें हो रही हैं। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए प्रेस क्लब में यूनियन के प्रतिनिधित्व पर भी बल दिया।
साथ ही पत्रकारों की एकजुटता और पत्रकार हितो से संबंधित कार्यक्रम में व्यापक भागीदारी की अपेक्षा जाहिर की। परिचर्चा में शामिल अन्य वक्ताओं ने वरिष्ठ पत्रकारों से सीख लेने, पत्रकारिता में स्वाभिमान की सुरक्षा, पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमलो, पत्रकार संगठन का महत्व, गिरती पत्रकारिता को सुधारने की जरूरत, आईडी कार्ड का महत्व, काम के दौरान विज्ञापन का प्रेशर, पत्रकारों की निजी समस्या, पत्रकारों के लिए इंश्योरेंस और कल्याण कोष आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
संबोधित करने वालों में पत्रकार अग्निश कुमार तिवारी, पूनम कुमारी, आलोक कुमार सिंह, डॉ. दिनेश प्रसाद सिन्हा, सौरभ कुमार, कमलेश कुमार पांडेय, संजय श्रीवास्तव, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. अनिल कुमार राय, फोटोग्राफर राजीव कुमार मिश्रा, पत्रकार विजय कुमार ओझा आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पत्रकार दीपक कुमार सिंह ने कहा की इमानदार पत्रकारिता की राह काफी कटीली है।
पत्रकारों के लिए आर्थिक संबल बहुत जरूरी है। ईमानदार पत्रकारिता को विकसित करने के लिए परेशानियों से जूझते हुए आगे बढ़ना होगा। इसके लिए पत्रकार यूनियन का मजबूत होना निहायत जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन यूनियन के महासचिव पत्रकार अरुण प्रसाद ने किया। परिचर्चा के बाद सर्वसम्मति से यूनियन के सभी सदस्यों का ग्रुप बीमा कराने का प्रस्ताव पारित किया गया, जिसके लिए सभी सदस्यों को प्रतिवर्ष ₹240 प्रीमियम देना होगा।
बैठक में लिए गए प्रस्ताव में यूनियन का बैंक अकाउंट खोलने लेटर पैड का प्रकाशन तथा बैठकों में यूनियन के पदाधिकारियों की उपस्थिति की अनिवार्यता भी शामिल है अगली बैठक 1 मई को मजदूर दिवस के मौके पर आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में यूनियन के कोषाध्यक्ष राधेश्याम पांडे के दिवंगत पिता को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।