आज आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव के साथ आरा सदर विधायक अनवर आलम, बड़हरा विधायक सरोज यादव पूर्व महापौर आरा नगर निगम सुनील यादव राम क्यामुद्दीन अंसारी वार्ड पार्षद व अधिवक्ता अमित कुमार बंटी दिल राज प्रीतम राजनाथ राम पार्षद प्रतिनिधि बैजू यादव, सलाहुद्दीन, हरेंद्र यादव, भीम यादव, चंदन यादव सहित हजारों की संख्या में बलबत्रा मोहल्ले के लोगों ने घर-घर घूम कर झंडा पर तीन तारा पर बटन दबाकर राजू यादव को जिताने का निर्णय लिया गया है। इस दरमियान बलबत्रा में इफ्तार पार्टी में भी शामिल हुए तमाम लोग पार्टी के समर्थन और जोसो जुनून में देखे गए। बरहाल चुनाव नजदीक है इसलिए चुनाव प्रचार में दोनों प्रत्यासी को जीतोड़ मेहनत करते देखा जा रहा है।
लोकसभा चुनाव में दो प्रत्यासी के बीच काटे की टक्कर।
लोकसभा चुनाव कोले आमजनता की मुड़ पर अंदाजा लगा पाना मुश्किल सा हो गया है इसलिए कह सकते है। भोजपुर में दो प्रत्यासी आर के सिंह और राजू यादव के साथ काटे की टकर दिख रहा है। अब आमजनता का कहना है कि अब चुनाव परिणाम ही सब कुछ है। क्योंकि आम जनता का मत चुनाव प्रचार दे दौरान पार्टी के साथ ही दिखलाती है। जनता की सामना जीस पार्टी प्रत्याशी से होती है तो जनता द्वारा मैं आपके साथ हूँ का दिलासा ही सब कुछ है लेकिन मीडिया को भी गुमराह करते दिखाई दे रही है। इस लिए कुछ कह पाना मुश्किल है। हलाकि आम जनता की गोपनीय ओपिनियन यह कहती है कि वोट की संख्या के मुताबिक पांच हजार से दस हजार के अंतराल पर ही विजेता कोई भी घोषित हो पायेगा।