लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र ( सामाजिक , सांस्कृतिक एवं रचनात्मक संगठन ), नयी दिल्ली
नई दिल्ली। आगामी 10अक्टूबर 2023 को लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र एवं संपूर्ण क्रांति अभियान के संयुक्त तत्वावधान में भारत के महान् स्वतंत्रता सेनानी एवं संपूर्ण क्रांति के महानायक लोकनायक जयप्रकाश नारायण का 121 वीं जयंती समारोह मनाया जा रहा है। स्मरणीय है कि संस्था के द्वारा पिछले 22 वर्षों से जे पी जयंती समारोह आयोजित किया जाता रहा है ।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के पूर्व संध्या पर यह आयोजन 10अक्टूबर, 2023 को तीन बजे ” जेपी स्मृति पार्क , बहादुर शाह ज़फ़र मार्ग , कोटला मैदान के समीप , नई दिल्ली में किया जा रहा है ।
इस अवसर पर लोकनायक जयप्रकाश की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किये जाने का कार्यक्रम है । अतः आप सभी लोगों से विनम्र निवेदन है कि इस अवसर पर समयानुसार कार्यक्रम स्थल पर पधारकर अनुगृहीत करें । आभारी रहूंगा।
सादर। ससम्मान।
निवेदक
अभय सिन्हा, राष्ट्रीय महासचिव, ज्ञानेंद्र रावत , पर्यावरणविद, अध्यक्ष, केन्द्रीय पर्यावरण प्रभाग,
कार्तिकेय शर्मा, राष्ट्रीय सचिव,
नवनीत कुमार,सचिव,
राजेश कुमार सिन्हा, सचिव प्रशासन ,
राजीव श्रीवास्तव,राष्ट्रीय सचिव, साहित्य एवं फिल्म प्रकोष्ठ,
संदीप कुमार राय, राष्ट्रीय सलाहकार तकनीकी विभाग, ममता श्रीवास्तव, कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ,
अनु सिन्हा, सांस्कृतिक सचिव , रजनी श्रीवास्तव,सचिव, महिला प्रकोष्ठ,
आमंत्रित सदस्य सर्व श्री डा० जगदीश चौधरी,निदेशक, बालाजी शिक्षण संस्थान,बल्लभगढ़,
श्री सुभाष बिहारी, श्री महंत तिवारी एवं श्री प्रशांत सिन्हा