भोजपुर/बिहार। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन
(आइसा) आज देशव्यापी प्रतिरोध दिवस के तहत लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा ऐश्वर्या के सांस्थानिक हत्या के खिलाफ आरा बस स्टैंड पर छात्र संगठन आइसा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध दिवस मनाया और छात्रा ऐश्वर्या के न्याय की मांग किया गया।
इस सभा का संचालन आइसा जिलासचिव रंजन कुमार व सभा को संबोधित करते हुए राज्यसचिव सबीर कुमार ने कहा कि श्रीराम कॉलेज दिल्ली की छात्रा द्वारा आत्महत्या, सांस्थानिक हत्या है। सरकार इस देश के दलित-पिछड़े तबकों से आनेवाले छात्रों को शिक्षा से बेदखल कर देना चाहती है इसीलिए कई महीनों से ऐश्वर्या को फेलोशिप भी नहीं मिला था। सरकार ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा देकर समाज में जो गैरबराबरी है उसको बढ़ावा दे रही है।
इस देश के बहुत ही कम लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा है बावजूद इसके सरकार ने कोरोना काल मे ऑनलाइन एग्जाम लिया जिसका परिणाम हुआ कि कई छात्रों ने भी उस समय मे आत्महत्या की थी। छात्र संगठन आइसा आज के प्रतिरोध दिवस के माध्यम से सरकार से ऐश्वर्या की न्याय की मांग करता है।
इस कार्यक्रम में शामिल आइसा के राज्यसचिव सबीर कुमार, जिलासचिव रंजन कुमार, इंनौस जिला संयोजक शिवप्रकाश रंजन, विकास, लालजी शर्मा, राकेश, रौशन, धीरेन्द्र, अमोद, अमन सहित कई लोग थे।