Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
क्राइम

लूटकांड में शामिल तीन अभियुक्त हथियार सहित गिरफ्तार।

प्रमोद लडडू कंपनी के कर्मचारी से हुए लूटकांड में शामिल तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभीयुक्त के पास से एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल व लूट के 17 हजार 1 सौ रुपये बरामद, किया गया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिया गया फुटेज।

गया/ मुफस्सिल थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी। विगत तीन मई को जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के ऐरू गांव के समीप प्रमोद लडडू कंपनी के दो कर्मचारियों को अपराधियों द्वारा गोली मार कर लगभग 25 हजार रुपये लूट कर घटना को अंजाम दिया गया था। जहाँ घटना में एक कर्मचारी की मौत और एक व्यक्ति घायल हो गये थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद, देशी पिस्टल, मोबाइल और रुपये।

इतनी बड़ी घटना के अंजाम देने में पकड़े गए तीनो अभीयुक्त की संलिप्तता को बताया गया।