रोड सहित क्षेत्र के सभी जर्जर पथों के निर्माण के लिए अधिकारियों साथ बैठक कर कॉमरेड मनोज मंज़िल ने पेस किया सूची।
आरा/बिहार। देकुड़ा-बराढ़ पथ, गड़हनी स्टेडियम और ब्लॉक रोड सहित क्षेत्र के सभी जर्जर पथों के निर्माण के लिए अधिकारियों के साथ कॉमरेड मनोज मंज़िल ने की बैठक ।*
बैठक में कार्यपालक अभियंता पीरो डिवीज़न उपेंद्र कुमार किशोर, कार्यपालक अधिकारी सुजित कुमार, आरवाईए राज्य सह सचिव पप्पू कुमार राम सहित कई अन्य ने जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए बातचीत के दौरान अधिकारियों ने कहा कि सभी सड़कों का सर्वक्षण करा कर कराया जाएगा दुरुस्त ।
प्रखंड-चरपोखरी के निम्न सड़कों के निर्माण की सूची:-
1.चरपोखरी-महावीरगंज-देकुड़ा-बराढ़ पथ निर्माण ।
2.चरपोखरी पसौर मुख्य पथ से ग्राम अमोरजा तक
3.बगुसरा पथ से भगवान टोला तक सड़क निर्माण ।
4.सियाडीह मुख्य पथ टोला से सहसपुरा तक सड़क निर्माण ।
5.ग्राम चाँदडिहरी दलित मोहल्ला से मुकुंदपुर नहर पूल तक सड़क निर्माण ।
6.ग्राम-ठकुरी ककीला माइनर से ठकुरी काली मंदिर तक मरम्मती एवं पक्कीकरणI
7.ग्राम जैतपुरा नहर पूल से मुकुंदपुर हाई स्कूल तक सड़क निर्माण ।
8.ग्राम-सियाडीह मुख्य राजकीय पथ से मांझी टोला होते हुए रेलवे लाइन तक सड़क निर्माण
9.ग्राम सेमरांव पूर्वी गुमटी से सामुदायिक भवन मांझी टोला तक सड़क निर्माण
10.ग्राम-रसूलपुर से चांदी नहर पूल तक सड़क निर्माण
11.ग्राम पसौर गटरिया पूल से नहर तक पक्कीकरण
12.इंग्लिश टोला से बहरी टोला तक सड़क निर्माण
13.धनौती मांझी टोला से सारोपुर तक सड़क निर्माण
14.भगवान टोला से पसौर तक सड़क निर्माण
15.पसौर नहर पूल से मदरीहां तक सड़क पक्कीकरण
16.सेमराँव से बरनी तक नहर पर सड़क निर्माण
17.करनौल नहर पूल से सोनवर्षा तक पक्कीकरण ।
गड़हनी नगर पंचायत में:-
1.प्रखण्ड गड़हनी गड़हनी पथ का पक्कीकरण
2.गड़हनी पावर हाउस से स्टेडियम तक पक्कीकरण एवं नाला निर्माण ।
3.गड़हनी ब्लॉक से पशु अस्पताल तक पक्कीकरण ।
4.इस्लामगंज चौक से नदी किनारे श्मशान तक पक्कीकरण ।
5.गड़हनी को -ऑपरेटिव बैंक से मध्य विद्यालय गड़हनी तक पक्कीकरण को लेकर सौंपा ज्ञापन ।