देवरिया/उत्तर प्रदेश। बनकटा रेलवे स्टेशन पर करोना काल से पूर्व की भांति रेलवे का ट्रेन ठहराव निवासी ग्राम नोनार पांडेय भाटपार रानी देवरिया उत्तर प्रदेश।
ट्रेन स्टॉपेज बहाल कराने में “नाकाम” क्षेत्र के सांसद विधायक से निराश हो चुके लोग।
कहा जा रहा है कि बीड़ा उठाया है इस क्षेत्र के ही लाल नोनार पांडेय ग्राम निवासी विनय कुमार पांडेय भोपाल मध्य प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी हैं। खुद इस क्षेत्र की माटी का कर्ज चुकाने का प्रयास अपने स्तर पर शुरू कर दिया गया है। इस कड़ी में भारत सरकार के रेल मंत्री से मुलाकात किया गया।
बनकटा रेलवे स्टेशन पर करोना काल से पूर्व की भांति ट्रेन ठहराव बनकटा रेलवे स्टेशन पर करने की बात जोरदार तरीके से रक्खा गया है । बनकटा क्षेत्र से आने वाले प्रवासी नागरिकों के भोपाल मध्य प्रदेश इस्थित संगठन द्वारा भोपाल आने पर रेल मंत्री को बनकटा में ट्रेन ठहराव का पत्रक दे कर ट्रेन ठहराव करने व रेल मंत्री के समक्ष जोरदार तरीके से मांग किया गया।
पुर्व में दिए गए पत्रक जिसे जन वार्ता के पत्रकार बृजेश मिश्र के द्वारा बनकटा भाटपार आंशिक के जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिजीत यादव से प्राप्त कर उन्हें उपलब्ध करा गया था।
रेल मंत्री से स्वयं मिल कर विज्ञप्ति सौंपा गया है।
पहल ग्राम नोनार पांडे निवासी विनय पांडे के द्वारा अपने माटी का फर्ज निभाने हेतु जनहित में किया गया।
भोपाल नगर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व समाजसेवी द्वारा सामाजिक कार्यों में निरंतर बढ़ चढ़ कर सहभागिता सुनिश्चित की जाती रही है।
जिसे लेकर स्थानीय सांसद विधायक एवं जन प्रतिनिधि भी फेल हो चुके हैं। रेल मंत्री से मिलने से एक नई उम्मीद क्षेत्र को जगी है।
ग्राम पंचायत नोनार पांडे निवासी विनय पांडेय भोपाल मध्य प्रदेश में आए रेल मंत्री भारत सरकार से मिलकर बनकटा में ट्रेन स्टॉपेज का मुद्दा रख चुके हैं मांग के अनुरूप पूर्व में दिए गए रेल मंत्री के नाम पत्रक को आधार बनाकर ट्रेन ठहराव निश्चित रूप से सुनिश्चित करा पाएंगे ऐसा जन विश्वास आम जन में नए सिरे से एक बार फिर से जरूर जगी है।
कार्य किसी जातिगत सोच तक सीमित रहने वाले क्षेत्र के नेता जन प्रतिनिधि के बस का अब नहीं रहा। आने वाले समय में स्थानीय जनप्रतिनिधि को अपने संकीर्ण सोच में बदलाव निश्चित रूप से लाना होगा। अन्यथा खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है।