Categories: Bihar

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मियों को देश की एकता अखंडता व सुरक्षा की शपथ दिलाते जिलाधिकारी।

आरा/भोजपुर। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय कृषि भवन सभागार में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को अक्षुण्ण  बनाए रखने की शपथ दिलाई।

देशवासियों में राष्ट्रीयता की भावना पैदा करने व देश की एकता  ,अखंडता बनाए रखने में सरदार बल्लभ भाई पटेल के अमूल्य योगदान श्रका स्मरण करना प्रासंगिक एवं समीचीन बताया गया।

सरदार पटेल के जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में आयोजित कर हम सभी देशवासी राष्ट्रीय एकता, अखंडता व सुरक्षा की शपथ लेते हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज सभी कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा देश की एकता अखंडता की शपथ ली जा रही है और इसके माध्यम से सभी व्यक्ति देश हित में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने में अपना योगदान समर्पित करेंगे।

राष्ट्रीय एकता दिवस के शपथ के बिंदु निम्नवत हैं– मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं।

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts