आरा/भोजपुर| युवा संगठन इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत क्रांति पार्क पूर्वी नवादा आरा में वृक्षारोपण सप्ताह की शुरूआत, एक सप्ताह तक चलेगी वृक्षारोपण कार्यक्रम |
इन्कलाबी नौजवान सभा के भोजपुर जिलाध्यक्ष निरंजन केशरी ने कहा कि आज भारत की सरकार विकास के नाम पर हमारे जंगलों की लगातार कटाई कर रही है व जंगल जमीन को कॉर्पोरेट के हाथों बेचने पर अमादा है|
जंगलों की कटाई के कारण पर्यावरण का काफी नुकसान हुआ है! जिसका परिणाम हम सबके सामने है मॉनसून आने के बावजूद अबतक अच्छी बरसात नहीं हुए, किसानों के खेतों में पानी नहीं है| सारी समस्या पेड़ों की अंधाधुंध कटाई करने के कारण उत्पन्न हुई है, भारतीय सरकार को भी ये कहना चाहेंगे कि जंगलों को कॉर्पोरेट के हाथों बेचना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा| आगे कि कहा इन्कलाबी नौजवान सभा पूरे देश में पाँच लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य लिया है, आप सब भी पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आयें और सभी लोग कम से कम एक पेड़ जरूर लगाए|
मौके पर उपस्थित भाकपा-माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम, कमलेश कुमार, राहुल गुप्ता, धनंजय कुमार सिंह उर्फ छोटे लाल सिंह छोटे, अभय कुमार सिंह सहित कई अन्य शामिल रहे |
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More