राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर चिकित्सा मलेरिया छिड़काव कर्मचारी संघ गोपगुट ने लिया फैसला। पढ़े खबर
चिकित्सा मलेरिया छिड़काव कर्मचारीयों की बैठक मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि।
आरा/भोजपुर। महासंघ कार्यालय पूर्वी रेलवे गुमटी पर चिकित्सा मलेरिया छिड़काव कर्मचारीयों की बैठक आयोजित किया गया।
इस बैठक की अध्यक्षता रामाकान्त कुमार और संचालन शिवजी तिवारी द्वारा किया गया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और संकल्प लिया गया कि नफरत की राजनीति के खिलाफ सत्य व आहिंसा के ताकतवर अस्त्र से संघर्ष जारी रहेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए कर्मचारी व नेताआओ ने कहा कि ए के चौधरी रिपोर्ट मे कहा गया है कि अनुबंध, मानदेय कर्मचारियों के तरह ही चिकित्सा मलेरिया छिड़काव कर्मचारीयों की कार्य अवधी 60 वर्ष की होगी। जिसे सरकार को लागु करना चाहिए अन्यथा संघर्ष होगा।
चिकित्सा मलेरिया छिड़काव कर्मचारीयों की बैठक में फैसला लिया गया है की 20 फरवरी 2022 को आरा मे चिकित्सा मलेरिया छिड़काव कर्मचारी संघ गोपगुट का जिला सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।
बैठक मे महासंघ गोपगुट के जिला सचिव उमेश कुमार सुमन, ऐक्टू नेता और भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी सहित कई अन्य राजेश्वर राम,अनुग्रह नारायण, गिरी जी, धनंजय कुमार, राधा कृषग, जितेन्द्र, वकील, शरवण, रविन्द्र प्रीतम थे।