Homeराष्टवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नूर सबा (नीमा) ने दाख़िल किया नामांकन/ सदर प्रखंड के चकिया गावँ की है मूल निवासी,एनसीपी की प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में शुरू की है राजनीतिक पारी।
राष्टवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नूर सबा (नीमा) ने दाख़िल किया नामांकन/ सदर प्रखंड के चकिया गावँ की है मूल निवासी,एनसीपी की प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में शुरू की है राजनीतिक पारी।
भोजपुर/आरा। {मुकेश सिंह जैतेश} आसन्न विधान सभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन पूरे जिले में नामांकन को लेकर समर्थकों के बीच काफी उत्साह देखने को मिला।अंतिम तिथि व पार्टियों द्वारा सिम्बल वितरण में बिलंब के वजह से कई प्रत्याशियों के नामांकन में संसय की स्थिति भी देखने को मिली।इसी क्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एन.सी.पी)की प्रदेश उपाध्यक्ष व आरा प्रखंड के चकिया गांव निवासी प्रख्यात समाजसेवी नूर सबा उर्फ नीमा ने 194 आरा विधानसभा चुनाव 2020 हेतु नामांकन का पर्चा निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष किया।नामांकन समारोह में शामिल एन.सी.पी की प्रदेश महिला अध्यक्ष इंदु सिंह इंद्राणी ने समाज के साथ साथ सक्रिय राजनीति में महिलाओं की भूमिका को अनिवार्य बताते हुए नूर सबा को विजयी बनाने की अपील की।
नामांकन के उपरांत एन.सी.पी की भोजपुर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाओं ने चकिया में पार्टी प्रत्याशी नीमा को फूल मालाओं से स्वागत कर विजयी होने की कामना की।इस अवसर पर एनसीपी के ज्ञानी जी सहित कई प्रबुद्ध समर्थक उपस्थित रहे।विदित हो कि भोजपुर जिले में आसन्न विधानसभा चुनाव 2020 हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन सातों विधानसभा मिलाकर अब तक कुल 126 नामांकन किए गए।जिसमे 192 संदेश विधानसभा क्षेत्र में 18 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया,वहीं 193 विधानसभा क्षेत्र में 15 जबकि 194 आरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 36 नामांकन दाखिल किए गए,उधर 195 अगिआंव विधानसभा क्षेत्र में 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया,जबकि 196 तरारी विधानसभा क्षेत्र में 12, 197 जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में 21 नामांकन दाखिल हुए जबकि 198 शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 24 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया।