जगदीशपुर/भोजपुर| नयका टोला एक निजी हाॅल में विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया के नेतृत्त्व मे जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन कार्यकर्ताओं का बैठक किया गया, बैठक में INDIAlliance समर्थित आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाकपा-माले के उम्मीदवार सुदामा प्रसाद को भारी मतों से जिताने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
सभी कार्यकर्ताओं को सुझाव दिया गया कि आप सभी लोग अपने-अपने गांव/पंचायत में जाकर सभी मतदाता भाइयों, बहनों, माताओं को अगामी 01 जून को ईवीएम में तीन नंबर पर “झंडे पर तीन तारा” वाले निशान पर नीला बटन दबा कर वोट करने का अपील करना है ।
विधायक लोहिया जी ने जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर महागठबंधन के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद को भारी मतों से जिताने के हेतु कल से जनसम्पर्क अभियान शुरू करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड कमलेश सिंह प्रखंड सचिव जगदीशपुर एवं मंच संचालन आफताब खान उर्फ भोला खान राजद प्रखंड अध्यक्ष जगदीशपुर के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह, ललन सिंह कांग्रेस नेता, दुदुल सिंह जिला पार्षद, मदन सिंह, चन्देशवर सिंह, सुशील सिंह पूर्व मुखिया,अरूण सिंह पैक्स अध्यक्ष, अमित यादव पैक्स अध्यक्ष, रवि यादव, इंदु देवी, रीता देवी पूर्व जिला परिषद, पप्पू सिंह, दिनेश्वर पासवान पूर्व मुखिया, अजय सिंह, विनोद कुशवाहा, मोतीलाल प्रसाद, जनार्दन सिंह, विनोद सिंह, गोरखनाथ सिंह, श्याम लाल सिंह, सहित महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।