Categories: Bihar

रामलीला समिति की ओर से शरद पूर्णिमा के अवसर पर नगर रामलीला समिति के तत्वाधान में भरत मिलाप झांकी का आयोजन किया गया।

आरा/भोजपुर। नगर रामलीला समिति की ओर से शरद पूर्णिमा के अवसर पर नगर रामलीला समिति के तत्वाधान में भरत मिलाप झांकी का आयोजन किया गया।जिसमें प्रभु श्री राम ,मां जानकी ,लक्ष्मण ,भरत ,शत्रुघ्न, हनुमान जी का आकर्षण झांकी सजाया गया था ।सर्वप्रथम आरती का कार्यक्रम रामलीला मैदान में समिति के अध्यक्ष श्री प्रेम पंकज उर्फ ललन जी व सभी पदाधिकारियों और आगत अतिथियों ने किया।

जहां प्रभु श्री राम  की सूचना जय हनुमान जी ने दौड़ते हुए भरत जी को दिए ।भरत4 शत्रुघ्न 4वशिष्ट जी ने दौड़ते हुए आए। श्री राम ,सीता जी को चरण स्पर्श  करने के बाद श्री राम और लक्ष्मण जी को गले मिले। भरत मिलाप होते ही जय-जयकार होने लगा ।इसके बाद लगभग एक दर्जन झांकी शहर के विभिन्न मोहल्लों से रामलीला मैदान रमना में स्थित होकर जैन स्कूल ,टाउन थाना ,चित्रटोली  रोड,महादेवा रोड,राम जानकी मंदिर, में आरती, बड़ी मठिया के महंत रामकिंकर दास जी ने आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।

 उसके बाद सदर अस्पताल ,शिवगंज, जेल रोड, गोपाली चौक, शीश महल चौक ,देवी स्थान चौक,आर्य पथ पडाव, अवरपुल  होते रामगढ़िया पहुंचकर आरती,पूजा, प्रसाद  वितरण के वाद  समाप्त किया गया। रामगढ़िया में प्रमुख में से डंडी बाबा, जितेंद्र कुमार, रोहित कुमार के अलावा अन्य कार्यकर्ता शामिल थे ।इसके साथ ही जगह-जगह आरती व पूजा किया गया ।शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से महिला- पुरुष -बच्चे प्रसिद्ध भरत मिलाप की झांकी देखने आए थे। लोगों ने जगह-जगह पर काफी उत्साह देखते- देखते बनता था ।मुख्य मार्गों पर पूरी रात मेला लगा रहा ।साथ ही जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी।

भरत मिलाप में समिति के उपाध्यक्षशम्भु नाथ प्रसाद , सनी शाहाबादी ,शंभूनाथ केशरी ,सचिव रामजी प्रसाद सह सचिव  विष्णु शंकर, कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद, मंच संचालन दिलीप कुमार गुप्ता ,मीडिया प्रमुख डॉ रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्ण  जी, मीडिया सह प्रमुख संजीव पांडे ,सोशल मीडिया प्रमुख पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार, रिटायर मेजर राणा प्रताप सिंह, अविनाश प्रसाद ,जयप्रकाश बुटाई ,डी राजन ,आलोक अंजना,राजीव रंजन,  उदय आनंद, राजेश कुमार ,गौतम कुमार उर्फ राजा, शालू कुमार चौरसिया, पवन कुमार , ओ पी कश्यप सहित काफी संख्या में नगरवासियों एवं ग्रामवासी शामिल थे। इसकी जानकारी रामलीला समिति  के मीडिया प्रमुख डाक्टर रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्ण जी ने दी।

Recent Posts

विश्व ध्यान दिवस पर विहंगम योग का अद्भुत सत्संग समागम आयोजित

आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More

12 hours ago

आरा में भोजपुर व्यवसायी संघ का धरना, नगर निगम ने किराया वृद्धि वापस लिया

धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More

13 hours ago

सहारा निवेशकों की आवाज बुलंद करने सड़क पर उतरे आंदोलनकारी

सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More

13 hours ago

25 करोड़ लोग बोलते हैं भोजपुरी: सांसद सुदामा प्रसाद

भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More

3 days ago

डीएपी और खाद की कमी पर किसान महासभा का आक्रोश, सिंचाई समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन की घोषणा

17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More

3 days ago