जगदीशपुर/भोजपुर| आगामी 23 अप्रैल को स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयउत्सव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है। रविवार को डीएम महेंद्र कुमार, एसपी नीरज कुमार और डीडीसी विक्रम विरकर जगदीशपुर पहुंच अधिकारियों ने वीर कुंवर सिंह किला का अवलोकन किया।
वीर कुंवर सिंह की स्मृति में बने संग्रहालय और रखे गए स्मृति-शेष हथियार का भी अवलोकन करते हुए जिलाधिकारी ने किला परिसर का रंग रोगन, मरम्मती, साफ सफाई व अन्य आवश्यक कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया।
साथ ही बताया की विजयोत्सव के दिन अहले सुबह प्रभात फेरी, किला पर ध्वजारोहण, दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम किया जाएगा। इस बार आचार संहिता का पालन करते हुए सादगी के साथ विजयोत्सव मनाया जाएगा। जगदीशपुर क्षेत्र के एसडीएम को निर्देशित करते हुए आगामी 17 अप्रैल को जगदीशपुर में निकलने वाली रामनवमी की शोभायात्रा की रूट की जानकारी ली।
एसडीएम संजीत कुमार और एसडीपीओ राजीव चंद सिंह द्वारा तय रूट से निकलने वाला शोभा यात्रा की जानकारी लेने व शोभा यात्रा मार्ग का जायजा लिया व स्थानीय अधिकारियों को कई तरह के निर्देश दिया गया| मौके पर जगदीशपुर ईओ,सीओ विश्वजीत निलांकर, कनीय अभियंता रौशन कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष विगाऊ राम सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।