DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

राजभवन मार्च कोले जाप के युवा प्रदेश सचिव लड्डू यादव द्वारा आमलोगों को नुक्कड़ सभा के माध्यम दिया जा रहा आमन्त्रण।

 आरा/भोजपुर। आज जनअधिकार पार्टी के युवा प्रदेश सचिव अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव के नेतृत्व में शहर के विभिन्न बाजार, चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया!

 नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जाप के प्रदेश सचिव अविनाश  कुमार उर्फ लड्डू यादव ने कहा कि आगामी 24 नवंबर को हत्या लूट बलात्कार एवं बढ़ती बेरोजगारी के सवालों पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में राजभवन मार्च किया जाएगा ,इस मार्च में बिहार के सभी जिले से काफी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचने वाले हैं। मार्च में शामिल होने के लिए बिन विभिन्न चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा कर लोगों को मार्च में शामिल होने के लिए अपील किया जा रहा है।आपको बता दे कि विश्वविद्यालय  धोबी घाट वा जीरो माइल तेतरिया मोड़  पिया निया दरियापुर होते हुए  बिहार मेल पिपराहीया बस स्टैंड सपना सिनेमा मॉल शिवगंज करमटोला नवादा चौक आरा जंक्शन जज कोठी मोड़ शाहिद भवन टाउन थाना सहित कई जगह जाप कार्यकर्ताओं द्वारा नुक्कड़ सभा के माध्यम से अगामी24 नवंबर को पटना चलने की अपील की गई।

नुकड़ सभा मे उपस्थित रितेश कुमार,सुजित कुशवाहा, अविनाश शर्मा,रजनीश यादव,अनूप कुमार,आशीष रंजन ,सोनू यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।