Categories: Uncategorized

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी व उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किया गया बैठक।

आरा/भोजपुर। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया गया। जहां फोटो निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020 के संबंध में चरणबद्ध संपूर्ण कार्यक्रम एवं प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

बैठक में सभी प्रतिनिधियों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त दिशानिर्देश व निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के क्रम में की जानेवाली संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 का कार्यक्रम भेजा गया है।

1 जनवरी 2020 की अर्हता तिथि को ध्यान में रखते हुए फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम  संसूचित है जो निम्नवत है–

निर्वाचक जांच प्रोग्राम 1 सितंबर से 30 सितंबर।
बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन 1 सितंबर से 30 सितंबर।
मतदान केंद्रों का युक्तिकरण और मतदान केंद्र भवनों का भौतिक सत्यापन 6 सितंबर से 15 अक्टूबर।
एकीकृत प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 15 अक्टूबर।
दावा आपत्ति दर्ज करने की अवधि 15 अक्टूबर से 30 नवंबर तक।
विशेष अभियान दिवस 2 नवंबर, 3 नवंबर ,9 नवंबर तथा 10 नवंबर।
दावा आपत्ति निराकरण 15 दिसंबर।
निर्वाचक नामावली का विभिन्न मानकों पर परीक्षण एवं अंतिम प्रकाशन की अनुमति प्राप्त करने की तिथि 25 दिसंबर।
डेटाबेस को अद्यतन करना और पूरक का प्रकाशन 31 दिसंबर।
निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 1 जनवरी 2020 से 15 जनवरी 2020.

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts