राष्ट्रीय जनता दल (RJD)

राजद ने गठित की सामूहिक बलात्कार जांच टीम |

पटना/बिहार | राष्ट्रीय जनता दल ने औरंगाबाद जिला के नवीनगर प्रखंड और माली थाना के अंतर्गत मंझौली खंभा गांव में 9 दिसंबर को 15 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार कर निर्ममता पूर्वक उसकी हत्या किए जाने की घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। पार्टी ने इस घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए एक सात सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर गठित इस जांच टीम के संबंध में जानकारी देते हुए मगध प्रमंडल के प्रभारी महासचिव संजय यादव ने बताया कि टीम का गठन पार्टी के प्रधान महासचिव रणविजय साहू के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के माध्यम से किया गया है। इस टीम का संयोजक पूर्व मंत्री सुरेश पासवान को बनाया गया है।

टीम में अन्य सदस्य के रूप में पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, विधायक विजय कुमार उर्फ डब्लू सिंह, विधायक सतीश कुमार, पूर्व विधायक राजेंद्र राम, श्रीमती समता देवी और औरंगाबाद जिला राजद के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुशवाहा को शामिल किया गया है।

श्री संजय ने बताया कि जांच टीम कल, 19 दिसंबर, को पीड़िता के गांव जाकर उसके परिजनों से मुलाकात करेगी और घटना की विस्तृत जानकारी लेगी। इसके अलावा, टीम स्थानीय प्रशासन से मिलकर मामले में अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी भी लेगी।