पटना/ बिहार | राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय कर्पूरी सभागार में सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि सदस्यता अभियान को शोषित, वंचित, दलित, आदिवासी, किसान, मजदूर, युवा और महिलाओं तक ईमानदारीपूर्वक पहुंचाना है। उन्होंने पार्टी के निर्धारित एक करोड़ सदस्यता लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने पर जोर दिया।
तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन सरकार की 17 महीने की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना जरूरी है। इनमें ‘माई बहिन मान योजना’ के तहत ₹2500 की सहायता, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1500 करना, और रोजगार व नौकरी से जुड़ी योजनाओं का जिक्र प्रमुख है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं की जानकारी हर सदस्य तक पहुंचानी चाहिए, ताकि वे इसे दूसरों तक भी ले जा सकें।

बैठक के दौरान तेजस्वी यादव ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी के नीति और सिद्धांत को हर घर तक ले जाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि बूथ स्तर पर कम-से-कम 10 सदस्य जोड़ने का लक्ष्य तय करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी तबका पीछे न छूटे। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
समीक्षा बैठक से पहले गांधीवादी शिक्षक और लेखक शाने गुरू सदाशिव शाने की जयंती पर नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य नेताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। तेजस्वी यादव ने इस अवसर पर उनके सामाजिक योगदान को याद करते हुए उन्हें प्रेरणास्त्रोत बताया।
बैठक में पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दिकी, राज्यसभा सांसद प्रो. मनोज कुमार झा, और कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। सभी ने सदस्यता अभियान को सफल बनाने और पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि पार्टी कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि सदस्य बनने वाले लोगों को पार्टी की विचारधारा, सिद्धांत और योजनाओं की पूरी जानकारी हो। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के माध्यम से हमें समाज के हर हिस्से को साथ लाना है और राष्ट्रीय जनता दल को एक मजबूत और सशक्त संगठन बनाना है।
इस अवसर पर तेज प्रताप यादव, अब्दुल बारी सिद्दिकी, जयप्रकाश नारायण यादव, और रणविजय साहू सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी विचार व्यक्त किए और सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए मिलकर काम करने पर जोर दिया।
बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सदस्यता अभियान को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ पूरा करने का संकल्प लिया।