आरा/भोजपुर। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव चुनावी सभा को संबोधन करने पहुंचे आरा धोबहा।
जिसका संचालन पूर्व जिला पार्षद आशा पाल विधानसभा के धोबहा पहुंचे, PDA समर्थित जन अधिकार पार्टी के आरा प्रत्याशी डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह के लिए वोट मांगते हुए कहा कि अगर आपका आशीर्वाद और प्यार मिला तो बिहार को एशिया का नंबर वन राज्य बनाउंगा, कोई माफिया राज नहीं चलेगा।
बिहार के युवाओं को रोजगार मुहैया कराई जायेगी, किसानों के चेहरे पर मुस्कान होगा और 12:00 बजे रात को भी बिहार के बच्चियां कहीं बिना डर भय के घूमेगी।
सरकार और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग चुनावी मेढक हैं जब बिहार में बाढ़ आता है तो यह लोग कहां रहते हैं ?चमकी बुखार आता है तो ही लोग कहां रहते हैं? कोरोना संक्रमण काल में जब मजदूर भूखे मर रहे थे तो सत्ता और विपक्ष के लोग कहां थे? आज यह सवाल आप लोगों को पूछने की जरूरत है।
सभा में मुख्य रूप से उपस्थित पार्टी के प्रदेश महासचिव तेज नारायण यादव प्रदेश उपाधयक्ष काशी यादव प्रदेश सचिव कमलेश तिवारी आशुतोष सिंह मनोज सिंह अबिनाश लडू यादव मो० नासीर सुजीत कुशवाहा रितेश कुमार संतोष कुमार सन्नी राईन कृष्ण क्रातिकारी परवेज आलम जितेन्द्र कुमार राजेश पाल राजा तिवारी मन्दु गोप सहित दर्जनों नेता उपस्थित थे।