मोदी जी के स्वछता पखवारे के 7 वें दिन भी किचड़ और गंदे पानी से मुक्त नहीं हुआ अनाईठ मिल्की – क्यामुद्दीन अंसारी
आरा/भोजपुर। भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी ने एक ब्यान मे कहा कि आरा नगर निगम नरक निगम है.यहां केवल* *नगर आयुक्त और मेयर को आरा के साफ-सफाई से कोई मतलब नहीं है।
बल्कि मजदूरों की मजदूरी मे कैसे कटौती हो,योजनाओं मे कमिशन खोरी मे हिस्सेदारी मे बटवारा कितना हो इसी मे उझराए रहते है.*
भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि बड़े तामझाम से एक माह पहले आयुक्त और मेयर मिल्की अनाईठ का दौरा किए थे और आश्वासन दिया था कि शीघ्र मिल्की अनाईठ के जलजमाव व किचड़ को साफ कर दिया जायेगा. आज एक माह हो गया,डी.एम,एस.डी.ओ.,नगर आयुक्त और मेयर के पास लाख मिन्नत और अर्जदास्त लगाने के बाद भी यहां कि गंदगी की सफाई नहीं हो पा रही है।
भाकपा माले नेता ने कहा कि स्वछता अभियान के शुरु होने पर एक उम्मीद जगी थी कि मिल्की अनाईठ की गंदगी, कचड़ा साफ हो जाऐगा पर मोदी जी के स्वछता अभियान के 7वें दिन लगने लगा है कि अनाईठ मिल्की मुहल्ला वासियों के सड़क पर लगे जलजमाव व किचड़ से मुक्ति नहीं मिलेगी.*
भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि 10 तारिख को उप-मुख्यमंत्री आरा आ रहे है इसकी सिकायत माननीय नेता तेजस्वी यादव जी से की जाएगी।