राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में जल्द ही विवादों तथा समस्याओं के निदान के लिए कॉल सेंटर की स्थापना की जाएगी: आलोक कुमार मेहता / महागठबंधन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’’ को सरजमीन पर उतारा जा रहा है: जितेंद्र कुमार राय
पटना/बिहार| बीते दिन | प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के विचारोनुरूप ‘‘सुनवाई’’ कार्यक्रम में भूमि सुधार, राजस्व एवं गन्ना उद्योग मंत्री आलोक कुमार मेहता, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने सुनवाई करते हुए प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में संबंधित विभाग एवं विभिन्न जिला के पदाधिकारियों को कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
भूमि सुधार, राजस्व एवं गन्ना उद्योग मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि राजस्व विभाग में दाखिल खारिज से संबंधित मामले का निपटारा तेजी से किया जा रहा है, और इस दिशा में विभाग पूरी तरह से सजग है जिस कारण अब केस भी कम आ रहे हैं। साथ ही आमजन के हित में जहां पर मामले विवादित हैं उनके निपटारे के लिए तत्परता से कार्य किये जा रहे हैं।
साथ ही बताया कि राजस्व विभाग में विवादों के निपटारे व समस्याओं को सुनने के लिए जल्द ही कॉल सेंटर की स्थापना की जाएगी, जिसके माध्यम से सुनवाई और कार्रवाई होगी।
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार पूरी सक्रियता के साथ आमजनों के हित में कार्य कर रही है।
कला, संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि पंचायत स्तर पर खेल और खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने के लिए पंचायत स्तर पर प्रतिभा खोज अभियान चलाया जा रहा है। और वैसे प्रतिभावान खिलाडि़यों को सरकार अपने स्तर से जिला, राज्य एवं देश स्तर के खेल प्रतियोगिता मे शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
महागठबंधन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’’ के तहत अब तक 80 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिस पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही 418 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यों को प्रोत्साहित किया जा रहा है ।
अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में जो खिलाड़ी मेडल लेकर आएंगे उन्हें पदाधिकारी बनने का मौका दिया जाएगा।
इन्होंने आगे बताया कि अगले मंगलवार 17 अक्टूबर, 2023 को उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ एवं कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत को सुनवाई कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव फैयाज आलम कमल एवं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के महासचिव पी के मिश्रा भी सुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित रहे|
अनुराग राठौड़ को समिति का अध्यक्ष, अमन इंडियन को सचिव नियुक्त किया गया Read More
आईलाज ने अधिवक्ताओं के लिए सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा लाभ की आवश्यकता पर जोर दिया Read More
आरा / भोजपुर | बिहार राज्य बार काउंसिल के सदस्य सुदामा राय (77) का 23 दिसंबर 2024 को हृदय गति… Read More
राजद सुप्रीमो के आगमन पर हजारों कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से किया स्वागत Read More
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More