Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

मुक्ताकाश मंच, जे पी स्मारक आरा में पटना जे पी आवास से चलकर बनारस जा रहे लोकतांत्रिक राष्ट निर्माण समिति के सदस्यों का स्वागत / 11/10/2023 को होने वाले आंदोलन में आरा से अधिक से अधिक सहभागिता की अपील की गई।

भोजपुर/बिहार। मुक्ताकाश मंच, जे पी स्मारक आरा में पटना जे पी आवास से चलकर बनारस जा रहे लोकतांत्रिक राष्ट निर्माण समिति के सदस्यों का स्वागत एवं गोष्टी का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम पर एक बजे दिन में हुआ ।

गोष्टी की अध्यक्षता 74 आंदोलन के सेनानी, समाजवादी नेता सुशील तिवारी ने किया । संचालन श्री सुशील कुमार ने किया। आये हुए अतिथियों का स्वागत समाजिक कार्यकर्ता एंव रंगकर्मी अशोक मानव ने किया। गोष्टी में सर्व सेवा संघ, वाराणसी के परिसर को योगी सरकार द्वारा ध्वस्त करने की निंदा की गई ।

पटना से चले यात्रियों में बिहार लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण समिति के संयोजक श्री सुशील कुमार, गया के कारू भाई, बेतिया से चलकर आए पंकज जी,आरा से यात्रा में शामिल हो रहे राजेंद्र मनियारा का स्वागत किया गया। सब से पहले लोगों ने अपने नायक जयप्रकाश नारायण पर माल्यार्पण किया। बनारस में जे पी जयंती पर दिनांक 11/10/2023 को होने वाले आंदोलन में आरा से अधिक से अधिक सहभागिता की अपील की गई। सभा के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन मो सरफराज ने किया।सभा को प्रमुख लोगों ने सम्बोधित किया जिसमें साहेब लाल यादव,सरदार गुरुचरण सिंह,गंगा सिंह,गुलाब चंद,सलिल भारती,

अशोक मानव,हरेन्द्र कुमार,बैजनाथ पासवान, नाथू राम , प्रह्लाद सिंह, कृणा जी, थे।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों मे रवि वारसी,सुधीर शर्मा, लक्ष्मण पांडे, हरि शंकर,लाल बाबू, अजय निसी

रामाकांत,बिजय राम हरेराम यादव।

अशोक मानव।