Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

मार्च लूट पर रोक लगाने को ले पूर्व सीनेटर ने VC को दिया ज्ञापन

आरा/भोजपुर| वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कॉलेजो में बिना नियम परिनियम का पालन किये खरीददारी, निर्माण एवं मरम्मती का कार्य कराकर लाखों लाख रुपये की निकासी पर रोक लगाते हुए

पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के पूर्व सीनेट सदस्य अजय कुमार तिवारी उर्फ मुनमुन ने कुलपति प्रो.शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी को एक ज्ञापन दिया है। 

कुलपति को दिए ज्ञापन में बिना नियम परिनियम का पालन किये विकास कार्यों के नाम पर किये जा रहे खर्च को मार्च लूट बताया है। कहा कि मार्च लूट में लगभग सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य शामिल हैं |

अवैध व अनियमित तरीके से विकास के नाम पर बड़ी राशि की निकासी की जा रही है। पूर्व सीनेट सदस्य मुनमुन ने कुलपति से मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है| ताकि कोई भी प्राचार्य ऐसी लूट को आगे अंजाम नही दे सके। साथ ही ज्ञापन की प्रतिलिपि सूचनार्थ व आवश्यक कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक को भी भेज देने की सुचना है